हर घर तिरंगा के तहत डाक विभाग ने निकाली रैली
इटावा। डाक विभाग हर घर तिरंगा योजना के अंतर्गत पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। डाक विभाग ने हर घर तिरंगा योजना के तहत देशवासियांे को जागरूक करने के लिए भारत माता के जयकारे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई।
इटावा और औरेया डाक मंडल में करीब 52 हजार तिरंगा बांटे जाने लगे है। केन्द्र सरकार की ओर से मिले निर्देशांे के क्रम मंे तिरंगा झंडे इटावा मुख्यालय पहुंच गए है। जिनको 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने घरांे में फहराना है। इटावा डाक मुख्यालय पर एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। जिसमें तिरंगा के साथ मंे लोग अपना फोटो खींचकर के सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते है। डाक अधीक्षक संजीव कुमार बरूआ ने बताया कि प्रधानमंत्री की ओर से हर घर तिरंगा अभियान 2.0 के तहत 13 से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है। यह भारत सरकार के निर्देशानुसार किया जा रहा है और डाक विभाग को 52 हजार तिरंगे झंडे इटावा मंडल को बिक्री करने का लक्ष्य मिला है। हमें पर्याप्त संख्या में झंडे मिल गए है। आम जनता किसी भी डाकघर से 25 रू. का झंडा ले सकता है। सभी डाकघरांे में झंडांे की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। जनता से अपील की है कि 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक जन अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराये ताकि भारत सरकार की मंशा के अनुरूप अखंड भारत का निर्माण हो सके।