मजलिस व दहकते अंगारों पर मातम कल होगा
इटावा। अंजुमन हैदरी इटावा की ओर से चौथे इमाम बीमारे कर्बला हज़रत ज़ैनुल आबेदीन अ.स. की याद में हर साल की तरह इस साल भी 42वीं सालाना मजलिस, शबबेदारी और आग पर मातम का आयोजन 13 अगस्त दिन इतवार को मौलाना सैयद अनवारुल हसन जैदी इमामे जुमा इटावा की सरपरस्ती में किया जाएगा।
अंजुमन हैदरी इटावा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शावेज़ नक़वी ने बताया कि पहली मजलिस सुबह 9 बजे दरगाह हज़रत अब्बास महेरे पर होगी जिसे मौलाना मौलाना वकार अहमद काज़मी बिहार खिताब फरमाएंगे, अंजुमन हैदरी इटावा चौथे इमाम बीमारे कर्बला हज़रत ज़ैनुल आबेदीन अ.स. के ताबूत की ज़ियारत बरामद कर मातमी नोहाख्वानी करेगी। दूसरी मजलिस पक्की सराये स्थित बड़े इमामबाड़े में रात 8 बजे होगी, जिसे मौलाना मौलाना वकार अहमद काज़मी बिहार खिताब फरमाएंगे। शबबेदारी के दौरान आग पर मातम होगा और अंजुमन हैदरी इटावा, अंजुमन हुसैनिया फर्रूखाबाद, अंजुमन रिज़विया चांदापुर कानपुर देहात, अंजुमन जुल्फिकारे हैदरी खाता सादात बरेली रात भर मातमी नोहाख्वानी कर शबबेदारी करेंगी। अंजुमन हैदरी इटावा के संरक्षक राहत अक़ील, अध्यक्ष इंतिजार हुसैन नक़वी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शावेज़ नक़वी, सेकेट्री राहत हुसैन रिजवी, शारिक सगीर शानू सहित शिया समाज ने जनपद वासियों से सालाना मजलिस में शिरकत की अपील की है।