मुलायमसिंह कॉलेज के विद्यार्थियों ने’मेरी माटी-मेरा देश’ के तहत रैली निकाली

 *देश प्रेम का जबरदस्त उत्साह था  *पूरे राय नगर में घूमी रैली

________

जसवंतनगर(इटावा)। स्वतंत्रता दिवस आयोजन के करीब होने के साथ ही स्वतंत्रता दिवस और अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों में जोशो खरोश के साथ तेजी आ गई है।

    गुरुवार को जसवंत नगर क्षेत्र के राय नगर में स्थिति श्री मुलायम सिंह यादव इंटर कॉलेज में “मेरी माटी मेरा देश” के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने जोरदार तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया।
    कालेज के प्रधानाचार्य अनुज प्रताप सिंह यादव ने इस तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई। भारत माता की जय, स्वतंत्रता सेनानी जिंदाबाद आदि नारे गूंजने लगे। स्कूल के छात्र-छात्राओं में जोश देखने काबिल था ।वह हाथों में नारे लिखी तख्तियां और तिरंगे थामे थे। 
    इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनुज प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाने से पूर्व संबोधित करते हुए कहा कि हजारों लोगों के बलिदान के बाद सन 1947 में 15 अगस्त के दिन अंग्रेजी राज से भारतवर्ष को आजादी हासिल हुई थी। हम सबका दायित्व है कि इस आजादी को कायम रखने में कोई कोर कसर न रखें। भारत देश को पूरे विश्व में सबसे आगे ले जाए। हमारे देश की माटी हमारे सब के माथे का चंदन है और इसी माटी से ही हम जीवन पाते हैं।
    तिरंगा यात्रा कॉलेज परिसर से रवाना होकर पूरे रायनगर तथा छीमारा रोड पर भ्रमण करती कॉलज में संपन्न हुई। 
   इस अवसर पर सभी शिक्षकों और प्रधानाचार्य ने कालेज के संस्थापक स्वर्गीय महाराज सिंह की मूर्ति को भी माल्यार्पण करके नमन किया।             तिरंगा यात्रा में शिक्षक नेता अनिल प्रताप सिंह यादव, राम चरित्र मिश्रा, ऋषि मिश्र, श्याम नरेश, शिव कुमार, शिव राज, विशेष कुमार, शिव प्रताप सिंह, विनोद कुमार, प्रदीप विश्व कर्मा भानु प्रताप सिंह प्रवीण कुमार, वेद प्रकाश, शकुंतला आदि भी उपस्थित रहे।
____*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button