इटावा सीबीएसई स्कूल्स एसोसियेशन के सभी विद्यालय 8 अगस्त को रहेंगे बन्द*

*इटावा सीबीएसई स्कूल्स एसोसियेशन के सभी विद्यालय 8 अगस्त को रहेंगे बन्द

*इटावा:-* आगामी 8 अगस्त मंगलवार को आजमगढ़ जनपद के चिल्ड्रंस गर्ल्स स्कूल में छात्रा द्वारा घटित हुई आत्महत्या की घटना के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक की बिना जाँच के गिरफ्तारी के विरोध में यूपी के सभी निजी स्कूल आम सहमति से बन्द रखे जायेंगे। इसी क्रम में इटावा सीबीएसई स्कूल्स एसोसियेशन के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि, इटावा सीबीएसई स्कूल्स एसोसियेशन के द्वारा भी जनपद इटावा के सभी निजी विद्यालयों के द्वारा आजमगढ़ में प्रधानाचार्य और शिक्षक की गिरफ़्तारी की सही एवं निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर प्रदेश सरकार से एक मांग पत्र द्वारा अनुरोध किया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को एक दिवसीय स्कूल बन्दी का सामूहिक निर्णय लिया है I

विदित हो कि, उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ के चिल्ड्रंस गर्ल्स कॉलेज में कक्षा 11 की एक छात्रा की स्कूल बैग में मोबाइल मिला था जिसके लिए डांटने के बाद छात्रा द्वारा विद्यालय में ही भागकर आवेश में आकर खुदकुशी कर ली गई यह घटना अत्यंत ही दुखद है। स्कूल प्रशासन के कई बार मना करने के बाद भी मोबाइल फोन बच्चों के बैग में मिलते हैं और विद्यालय में भी जरा जरा सी बात पर अभिभावक शिक्षक या प्रिंसिपल के विरुद्ध FIR कराने की धमकी भी देते रहते हैं जिससे अब बच्चों ने शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यालय को सम्मान देना ही बंद कर दिया है। एक कड़वी सच्चाई तो यह भी है कि,आज बच्चों को कुछ भी कहने से स्कूल के शिक्षक डरते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि, यदि बच्चे ने आवेश में आकर कोई गलत कदम उठा लिया तो सारा दोष उनके ऊपर आएगा।

*नीलकमल*
*संवाददाता*
*पीटीआई*

Related Articles

Back to top button