सांसद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक इटावा! सांसद
इटावा! सांसद रामशंकर कठेरिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में माननीय सांसद जी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना, मुख्यमंत्री माटी कला योजना एवं फसल ऋण योजना तथा अन्य संबंधित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की बैंक की स्थिति बहुत ही खराब पाई जा रही है, जिसके कारण आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं महत्वपूर्ण है उसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थियों तक अवश्य पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि मीटिंग में संबंधित अधिकारी उत्तर के साथ ही उपस्थित होंगे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की जो भी 50% से अधिक का कार्य नहीं कर पा रहा है ऐसी स्थिति में उन्होंने अग्रणी जिला प्रबंधक को नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अगली बैठक में डाटा बैंक बार बनवाना सुनिश्चित करें।उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक को निर्देशित किया कि जिन बैंकों का कम प्रतिशत है उनसे लिखित में जवाब लिया जाये। उन्होंने कहा कि सभी कार्य दिसम्बर तक पूर्ण कर लिए जाएं एवं कोई भी प्रकरण लम्बित न रहने पाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी बैठक में समस्त डाटा के साथ उपस्थित हो अन्यथा कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। बैठक के अंत में जिलाधिकारी द्वारा माननीय सांसद जी का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ,अग्रणी जिला प्रबंधक ,उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार, जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा, सहित समस्त बैंकर्स आदि उपस्थित रहे।