अधिकारों की ताकत ने एसडीएम सदर को दिया ज्ञापन
इटावा! शुक्रवार को संस्था अधिकारों की ताकत की टीम ने सरकारी स्कूलों की दुर्दशा के चलते प्राइवेट स्कूलों द्वारा आम आदमी का जो आर्थिक शोषण किया जा रहा है के संबंध में मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर विक्रम राघव जी को सौंपा।
भीषण महंगाई के चलते आम आदमी की आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए संस्था अधिकारों की ताकत की टीम ने ज्ञापन के माध्यम से सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाएं दुरुस्त व प्रभावी करने हेतु जोर दिया जिससे आम आदमी का सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वास बढ़े और वो निश्चिंत होकर अपने बच्चे को सरकारी स्कूल में शिक्षा दिला सके।
प्रदेश अध्यक्ष महाशक्ति ने कहा कि सरकारी स्कूलों की दुर्दशा के चलते आम आदमी अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने के लिए बाध्य है।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा से योगदान दिया गया है परंतु भ्रष्ट सरकारी शिक्षा तंत्र के चलते सरकार का सहयोग प्रभावी सिद्ध नहीं हो पा रहा है। इसका फायदा प्राइवेट स्कूल वाले अच्छे से उठा रहे हैं वह आम आदमी का भीषण आर्थिक शोषण कर रहे हैं जिससे आम आदमी मानसिक व आर्थिक विषमताओं से ग्रसित है।
ज्ञापन के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष पोरवाल प्रदेश सचिव जयवीर सिंह व मनोज श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह जिला सचिव वंश अग्रवाल जिला मीडिया प्रभारी शिवम संखवार जिला अध्यक्ष फार्मेसी विंग विशाल बाबू जिला उपाध्यक्ष फार्मेसी विंग आशीष कुशवाहा सदस्य दीपांशु गुप्ता श्याम सिंह अभिषेक मिश्रा अनुज राठौर बृजेश कुमार शंकर यादव आदि उपस्थित रहे।