बीडीओ ने गांवों में पहुंचकर मनरेगा और पीएम आवास योजना की जमीनी हकीकत जानी
*मनरेगा मजदूर काम करते नहीं मिले *पात्रों को वितरित हुए पीएम आवास
Madhav SandeshAugust 4, 2023
फोटो:- भीखनपुर गांव में मनरेगा योजना का निरीक्षण करती खंड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग
____
जसवंतनगर(इटावा)। क्षेत्र में चलने वाले मनरेगा कार्यों को लेकर आए दिन अनियमितताओं की चर्चा रहती है।
शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी(बीडीओ) श्वेता गर्ग जब क्षेत्र के दो गांवों में आकस्मिक निरीक्षण को पहुंची ,तो उन्हें स्थलीय निरीक्षण के दौरान मनरेगा मजदूर काम करते हुए ही नहीं मिले, हालांकि उन्होंने जब प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर अपात्रों और पात्रों की खुद जांच की, तो कोई अपात्र व्यक्ति योजना का लाभ उठाता नहीं मिला।
श्वेता गर्ग बिना सूचना दिए ही भीखनपुरा और बाउथ गांव में सवेरे ही पहुंच गई थी। इन दोनों गांव में वह जब उन कार्य स्थलों पर पहुंची, जहां मनरेगा मजदूरों से काम कराया जाना बताया गया था, वहां उन्हें कोई मनरेगा मजदूर काम करते हुए ही नहीं मिला।
दोनों गांव के प्रधान और सेक्रेटरी को बुलाकर उन्होंने जवाब सवाल किया, मगर कोई संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उन्होंने दोनों गांव के जिम्मेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए।
खंड विकास अधिकारी ने दोनों गांव से निरीक्षण से लौटने पर बताया कि उन्हें इन गांवों में पीएम आवास योजना का कोई भी अपात्र व्यक्ति नहीं मिला। पात्र व्यक्तियों को आवास आवंटन से आवास धारकों के चेहरों पर हर्ष था। जिन लोगों ने आवंटन के लिए प्रार्थना पत्र दिए हैं, वह भी पूरी उम्मीद में थे कि उन्हें नियमानुसार आवासों का आवंटन होगा। उन्होंने बताया कि आवासों के लिए जारी की गई राशि में भी किसी भी तरह का भ्रष्टाचार उनके संज्ञान में नहीं आया।
उन्होंने बताया कि वह आज की तरह भविष्य में भी इस तरह से ग्राम सभाओं में जाकर विकास कामों तथा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण करेंगी। प्रधानों तथा सचिवों से उन्होंने अपील की कि सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ ग्रामीणों को प्रदान करने में वह अपना योगदान दें।
*वेदव्रत गुप्ता
_____
Madhav SandeshAugust 4, 2023