जसवंत नगर सर्किल के तीन थाने प्रदेश में प्रथम

फोटो:- जानकारी देते क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान
जसवंतनगर(इटावा)। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर भेजी जाने वाली शिकायतों के निस्तारण पर निगाह रखने वाली संस्था आई जी आर एस ने जसवंतनगर सर्किल के तीन थानों को जनशिकायतों के निवारण में प्रदेश में प्रथम स्थान दिया है।
यह जानकारी क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान ने देते हुए बताया है कि थाना जसवंतनगर थाना बलरई और थाना बढ़पुरा इन तीन थानों में शुमार हैं। इन थाना क्षेत्रों से क्रमशाः जुलाई माह में जसवंतनगर क्षेत्र से 210 बलरई से 16 और बढ़पुरा से 72 शिकायतें मुख्यमंत्री को भेजी गई थी। यह सभी शिकायतें ,मुख्यमंत्री पोर्टल से संबंधित थानों को निस्तारण के लिए भेजा गई थीं, जिन्हें इन थानों ने सौ परसेंट निस्तारित करके प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। न केवल निस्तारण किया गया, बल्कि शिकायत कर्ताओं को पूर्णतया संतुष्ट भी किया गया। इस तरह इन थानों ने शिकायतें निस्तारण में इटावा जिले का नाम गौरवान्वित किया है।
____
*वेदव्रत गुप्ता
____