बेसिक शिक्षा विभाग ने कराईं न्याय पंचायतों में खो -खो प्रतियोगिताएं

फोटो:- नगर क्षेत्र में चलती हुई बेसिक शिक्षा विभाग की खो-खो प्रतियोगिता
_______
जसवंतनगर(इटावा) बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉक जसवंतनगर में न्याय पंचायत स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का आयोजन यहां की सभी पांच न्याय पंचायतों सरायभूपत, मलाजनी, धरवार, धनुवां और नगर क्षेत्र में आयोजित कराया गया।
प्राथमिक और जूनियर स्तर पर बालक बालिकाओं की प्रतियोगिता कराकर उन्हें चयनित किया गया। यह खिलाड़ी अब ब्लाक स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगें। सरायभूपत में जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक उपस्थित थे साथ मे हरी कुमार, शशिभूषण यादव, पुष्पा यादव, प्रमोद कुमार सैय्यद हसन मुस्तफा आदि शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे। प्रतियोगिता का संचालन निर्निमेष एवं केशव ने किया।जैनपुर नागर व बलैयापुर टीम विजेता रही।
मलाजनी में मोहम्मद फुरखान, विशुन सिंह, राबिया बेगम ,सतीश कुमार आदि खिलाड़ियों सहित उपस्थित थे, मलाजनी टीम का दबदबा रहा। निर्णायक की भूमिका सत्यवीर एवं रामनरेंद्र ने निभाई । नगर क्षेत्र में अरशद हुसैन एवं लाली, सत्यनारायण प्रसाद एवं रोहित यादव ने प्रतियोगिता सम्पन्न कराई।
धरवार में प्रतियोगिता का संचालन अमरपाल यादव ने किया। हरिओम शाक्य एवं मनोज कुमार निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। भारी संख्या में शिक्षकों, बच्चों ने प्रतिभाग किया धरवार की टीम ने विजयी प्राप्त की।
धनुवां में मुख्य अतिथि डॉ राममनोहर लोहिया इंटर कॉलेज के प्राचार्य विनोद यादव उपस्थित थे। सफल आयोजन हरिमोहन राजपूत, उमेश चन्द्र यादव, बलबीर यादव, देवेंद्र कुमार, सारदेव, श्याममोहन शुभा चौहान आदि ने खिलाड़ियों की उपस्थिति में कराया। मीरखपुर पुठिया की टीम हर वर्ग में विजेता रही।
खण्ड शिक्षा अधिकारी अकलेश सकलेचा ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक विद्यालय से बच्चे प्रतिभाग अवश्य करें। ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन ने बताया है कि विकासखण्ड जसवंतनगर में शिक्षकों और बच्चों में खेलों के प्रति जो उत्साह और जज्बा है, उसी की बदौलत यहां के बच्चे मण्डल और प्रदेश पर अपने गाँव और जसवंतनगर का नाम रोशन करते रहे हैं और भविष्य में करेंगे।
____
*वेदव्रत गुप्ता
_____