रामकथा को लेकर केला गमा देवी मंदिर से निकाली गई भगवान राम की भव्य  बारात

*आदित्य यादव ने की प्रथम आरती *बारात में गूंजे जय सियाराम के  नारे

फोटो:- जसवंत नगर में रामकथा को लेकर निकाली जाती भगवान राम की बारात। बारात में शामिल आदित्य यादव अंकुर एवं अन्य
_____

जसवंतनगर(इटावा)। यहां कटरा पुख्ता मोहल्ला स्थित नृसिंह मंदिर में पिछले 29 जुलाई से चल रही रामकथा में गुरुवार को भगवान राम के विवाह के प्रसंग को लेकर नगर में भगवान राम की भव्य बारात निकाली गई।

      बारात में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव के सुपुत्र आदित्य यादव अंकुर स्वयं मौजूद रहे। उन्होंने दूल्हा बने भगवान राम की प्रथम आरती उतारी।
   इस अवसर पर आदित्य यादव ने कहा कि हमारे कस्बा जसवंतनगर में सदैव ही धार्मिक आयोजन आयोजित होते हैं। इससे यहां का माहौल सदैव धर्ममय रहता है। यहां के लोग धार्मिक कार्यों में गहरी आस्था और रुचि रखते हैं ।इस वजह से यहां का सामाजिक और सांप्रदायिक माहौल सदैव एकता और सौहार्द भरा रहता है। 
     श्री यादव ने कथा स्थल पर पहुंचकर कथावाचक स्वामी श्याम नारायण जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने उनका पटका पहना कर अभिनंदन किया।
     कथावाचक ने राम विवाह के अवसर पर सीता स्वयंवर की समधुर कथा सुनाई, जिसे सुनकर लोग रोमांचित और राम की जय जय कार से हर्षित हो उठे। 
    स्वामी श्याम नारायण जी महाराज ने बताया कि राम कथा के श्रवण से जीवन सभी दुखों और कष्टों से मुक्त होता है। रामचरितमानस, वह ग्रंथ है ,जो न केवल हमें सत्य पथ पर चलने का रास्ता दिखाता है ,बल्कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शों को जीवन में उतारने की प्रेरणा भी देता है।
  इस अवसर पर बारात में राहुल गुप्ता, मनोज गुप्ता, पप्पू गुप्ता,अनुज मोंटी यादव, नगर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार शोभा बढ़ा रहे थे।
   दूल्हा बने भगवान राम की बारात जब कथा स्थल पर पहुंची, तो सर्वत्र सियाराम की जय के नारे गूंजे।  बारात में बैंड बाजों की धुन पर महिलाओं और पुरुषों ने नृत्य करते हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर परीक्षित मथुरा प्रसाद गुप्ता, उनकी पत्नी राममूर्ति गुप्ता, पुत्र मुकेश कुमार गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, गोपाल गुप्ता, वैभव गुप्ता, लक्ष्य गुप्ता, शिवांश गुप्ता, माही गुप्ता, राघव गुप्ता के अलावा लक्ष्मण दास शिवहरे, पूर्व चेयरमैन अमरनाथ गुप्ता, मनोज लाला, गोपी आड़तियां मनोज गुप्ता खाद वाले, मुकेश कुमार झा, अशोक गुप्ता, निर्मला गुप्ता, प्रदीप शिवहरे, नीलम शिवहरे, सुभाष गुप्ता, सुमन गुप्ता, ओम गुप्ता ,नेहा गुप्ता, सोनू गुप्ता, स्वीटी गुप्ताआदि ने राम सीता विवाह में कन्यादान लिया।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
_____

Related Articles

Back to top button