जसवंतनगर और ग्राम क्षेत्रों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
*एसपी सिटी ने ली प्रधानों और पालिका अध्यक्ष की बैठक

फोटो !:- बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी सिटी कपिल देव सिंह साथ में क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान
जसवंतनगर (इटावा)। नगरपालिका जसवंतनगर के अध्यक्ष तथा क्षेत्र के 42 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को बुलाकर गुरुवार को उनसे नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह सीसीटीवी कैमरा लगवाने का अनुरोध किया गया।
विकास खंड कार्यालय जसवन्तनगर के सभागार में आयोजित प्रधानों और पालिका अध्यक्ष की बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर कपिल देव सिंह ने कहा कि गांवों में चौराहों और प्रमुख स्थानों तथा शहर में सभी सभी प्रमुख मार्गों, स्थानों, चौराहों पर यदि सीसीटीवी कैमरा लग जाएंगे, तो अपराधी और समाज विरोधी तत्वों पर सख्त निगाह रखी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए उन्हें पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश से इस संबंध में ग्राम प्रधानों और पालिका अध्यक्ष से संपर्क करने तथा इस कार्य को पूरा कराने की के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसी वजह से उन्होंने यह बैठक आयोजित की है।
बाद में श्री सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए बैठक में उपस्थित ज्यादातर प्रधानों और पालिकाध्यक्ष ने अपनी सहमति जताई है। इस बैठक में क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान, थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी आदि भी मौजूद थे।
*वेदव्रत गुप्ता