ज्ञानवापी के फैसले को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा नगर में पैदल मार्च
Madhav SandeshAugust 3, 2023
फोटो:- जसवंत नगर की सड़कों पर पैदल मार्च करते उप जिलाधिकारी कौशल कुमार और क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान
जसवंतनगर (इटावा)। धार्मिक राजधानी वाराणसी में काशी विश्वनाथ परिसर से सटे ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा गुरुवार को फैसला सुनाए जाने को लेकर कहीं कोई अप्रिय घटना न घटे, इस परिप्रेक्ष्य में गुरुवार को जसवंतनगर के पुलिस और तहसील के आला अधिकारियों ने यहां नगर में पैदल गस्त करके शांति व्यवस्था और लोगों में आत्म विश्वास पैदा करने की कोशिश की गई।
उप जिलाधिकारी कौशल कुमार के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी आदि भारी पुलिस बल के साथ सवेरे नगर की सड़कों पर पैदल मार्च को निकले।
हाईवे बस स्टैंड चौराहा से लेकर नगर के मुख्य बाजार, नदी पुल रोड, लुधपुरा तिराहा, रेलवे स्टेशन रोड तथा नगर के अन्य मोहल्लों में उन्होंने भ्रमण किया और लोगों को शांति व्यवस्था का एहसास कराया। यह पैदल मार्च 2 घंटे से ज्यादा चला। गश्त दौरान महिला पुलिसकर्मी भी साथ चल रहे थे।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshAugust 3, 2023