
फोटो:- राष्ट्रीय सेविका समिति के कार्यक्रम में संबोधित करते हुए रामनरेश शर्मा
जसवंतनगर(इटावा) खटखटा बाबा कुटिया पर “राष्ट्र सेविका समिति” द्वारा गुरु पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया आधा सैकड़ा से अधिक बहनों ने अपने भगवा ध्वज का “गुरु रूप” में रोली चंदन और पुष्पों से पूजन किया।
मुख्य अतिथि शारदा पांडे ने समिति की स्थापना , गुरु पूजन व समिति द्वारा कार्य स्थापना का उद्देश्य आदि विषय की जानकारी दी।
मुख्य वक्ता श्री राम नरेश शर्मा ने हिंदुत्व, संघ समिति के सेवाकार्य ,भगवा ध्वज ही गुरु क्यों ?आदि विषयों पर उदबोधन दिया।अध्यक्षता ममता शर्मा जिला कार्य वाहिका इटावा ने की।
कार्यक्रम की आयोजक भारती पाठक ,नगर कार्यवाहिका जसवंत नगर ,बौद्धिक प्रमुख दुर्गेश नंदिनी ने प्रार्थना की।मुख्य शिक्षिका भावना शाक्य रहीं।
कार्यक्रम में इटावा की नगर कार्यवाहिका क्षमा तिवारी मीरा तिवारी, अनीता पाठक,सुनीता भारद्वाज,गीता गुप्ता मौजूद रही।नगर से मीरा शर्मा,महारानी शंखवार,सीमा पाण्डे,शकुंतला शुक्ला,छाया गुप्ता, प्रीती चौरसिया,नंदिनी गुप्ता,आदि मौजूद रहे।
____*वेदव्रत गुप्ता