बकेवर क्षेत्र में पुलिस ने 61 सीसीटीवी कैमरे लगे
लखना, इटावा! अपराध रोकने एवं आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के दृष्टिगत थाना बकेवर की अहेरीपुर, महेवा,लुधियानी कस्बा बकेवर सहित अन्य स्थानों पर 61 सीसी कैमरे लगाये गये इसी के तहत पुलिस चौकी लखना के अन्तर्गत 15 संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के निर्देशन में सीओ भर्थना विवेक जावला के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बकेवर रणवहादुर सिंह व लखना चौकी इंचार्ज राजकुमार सिंह द्वारा कस्बा के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों बाईपास तिराहा,चकरनगर रोड,नहर पटरी,स्टेट बैंक सैन्ट्रल बैंक के आसपास,सर्राफा बाजार,कालिका मंदिर,रेन्ज कोठी,नया नहर पुल पार,पुराना नहर पुल पार,झाल पुल के पास 15 कैमरे लगवाये गये।
वही इसी तरह कस्बा बकेवर में इटावा,औरैया, व भर्थना रोड स्थित बकेवर चौराहा,ओबरब्रिज व अन्य स्थानों सहित पेडों पर भी सीसी टीवी कैमरे लगाये गये। समूचे थाना बकेवर क्षेत्र में हर कस्बा व चौकी क्षेत्र महेवा,अहेरीपुर, सहित अन्य गोपनीय स्थानों पर 61 कैमरे प्रभारी निरीक्षक रणवहादुर सिंह की देखरेख में लगाये गये। अब लूट मारपीट,छिनैती व अश्लील हरकतों जैसी घटनाओं व सड़क दुर्घटना पर पुलिस को इन कैमरे से अपराधी तक पहुंचने में आराम मिल सकेगा।
इसके अलाबा अभी और कैमरे लगाये जा रहे हैं। किसी भी तरह सड़कों पर होने बाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की इस पहल की लोगों के द्वारा सराहना की जा रही है।