सहोदय कॉम्प्लेक्स की बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा*
*
*इटावा*। सेन्ट मेरी इण्टर कालेज, इटावा में जनपद के सीबीएसई स्कूल के आधिकारिक संगठन इटावा *सहोदय कॉम्प्लेक्स* की वैठक का आयोजन *सीबीएसई के सिटी कोर्डिनेटर डॉ आनन्द की अध्यक्षता* में किया गया । *बैठक में निम्न लिखित महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए।* बैठक का आयोजन सेंट मेरी इंटर कालेज में किया गया, *संगठन के अध्यक्ष प्रिंसिपल जॉबी जोसेफ ने बैठक में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया* *संगठन सचिव अनूप कुमार मिश्रा ने संगठन की प्रगति रिपोर्ट सभी के समक्ष रखने के साथ नए प्रस्ताव रखे जिन्हे सर्व सम्मति से समर्थन देकर पास किया गया।* जिनके अनुसार –
•अब से नये प्रवेश हेतु आधार नं० का होना बेहद ही आवश्यक होगा साथ ही छात्र/छात्रा का विवरण भी यूडायस पर अपडेट किया जायेगा।
•स्कूल क्वालिटी एसेसमेन्ट के लिए दो सदस्यी तीन कमेटिया गठित की जायेगी।
•सीबीएसई द्धारा जारी किए परिपत्रो पर विस्तार से चर्चा हुई तथा ओयसिस उपडेट करने में आ रही कठिनाईयों का भी निवारण किया गया।
•प्रतिभा सम्मान प्रत्येक सत्र में जुलाई माह में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
•20 अगस्त 2023 को केन्द्रो पर होने बाली CTET परीक्षा की तैयारी पर भी चर्चा की गई।
•अंत में प्राइवेट रिसोर्स पर्सन से शिक्षकों के प्रशिक्षण कराने पर भी चर्चा हुई।
उक्त बैठक ने निम्न स्कूलों जिनमे सेंट मैरी इंटर कॉलेज,इटावा अवध इंटरनेशनल स्कूल इटावा,शाकुंतलम् इंटरनेशनल स्कूल इटावा, होली प्वाइंट अकादमी भरथना इटावा, दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा, सेवन हिल्स इंटर कॉलेज इटावा, रेड वुड ग्लोबल स्कूल इटावा, संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पालिक स्कूल इटावा, एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल इटावा, किड्स वैली स्कूल इटावा, लॉर्ड मदर पब्लिक स्कूल इटावा,सुदीति ग्लोबल अकादमी इटावा, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल इटावा, एसएस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सैफई इटावा, जयोत्री अकादमी भरथना इटावा, सेंट पीटर स्कूल जसवंतनगर इटावा, थियोसॉफिकल इंटर कॉलेज इटावा, पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल इटावा, एम एस के इंटरनेशनल स्कूल भरथना इटावा, ए पी एस कालेज इटावा, रॉयल ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल इटावा, नारायण कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट इटावा, पुलिस मॉडर्न स्कूल इटावा आदि के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। अंत में संगठन के ट्रेजरार अभिषेक सक्सेना ने बैठक में पधारे सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।