*इटावा के महेवा ब्लॉक में तैनात रहीं स्वच्छ भारत मिशन की ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर मीनाक्षी चौहान ने इटावा के DPRO के ऊपर लगाया छेड़खानी का आरोप* *विगत 19 जुलाई को महेवा ब्लॉक की ब्लॉक को -ऑर्डिनेटर की सेवाएं समाप्त कर दी गयी है*
*बिग ब्रेकिंग :-*
*ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर मीनाक्षी चौहान ने DPRO के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विगत 14 जुलाई को DPRO ने उनके साथ छेड़खानी की थी और DPRO ने इसकी शिकायत करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी थी*
*मीनाक्षी का कहना है कि जैसे ही उन्होंने DPRO कि इस करतूत कि शिकायत कि उन्हें नौकरी से हटा दिया गया*
*मीनाक्षी ने मीडिया से रूबरू होकर DPRO वनवारीलाल पर छेड़खानी व भ्रष्टाचार समेत गंभीर आरोप लगाए है*
*👉DPRO ने ब्लॉक को -ऑर्डिनेटर के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया*
*DPRO ने बताया कि ब्लॉक को -ऑर्डिनेटर ने नोकरी के दौरान जिला पंचायत का चुनाव लड़ा, अपात्रों को शौचालय आवंटित किये,,, नौकरी में अनियमितता व भ्रष्टाचार किया,,, इन सभी तथ्यों पर ब्लॉक को -ऑर्डिनेटर कि सेवा समाप्त की गयी है*
*छेड़खानी के आरोप फर्जी व बेबुनियाद है,, CDO प्रणता ऐशवर्य पूरे मामले की जांच कर रही है*