मढोक मीत धाम के महंत ने सिद्धपीठ कालिका मंदिर व काली मंदिर में पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया
लखना इटावा l मढोक मीत धाम श्री बालाजी सरकार बिधूना के महंत द्वारा स्थानीय सिद्ध पीठ मां कालिका मंदिर तथा भिटारी मुहाल स्थित लखना की प्राचीनतम मां काली मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की तथा सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की.
श्री महंत जी अपने एक दर्जन से अधिक भक्तों के काफिले के साथ मां कालिका मंदिर पधारे जहां उन्होंने माता के दरबार में विधिवत पूजा अर्चना कर माथा टेका व प्रसाद चढ़ाया बाद में महंत जी भिटारी मुहाल स्थित प्राचीनतम काली मां के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की
मां की पूजा अर्चना करने के बाद वह कस्बे के प्रमुख लोहा व्यवसाई मुकेश जैन के आग्रह पर उनके आवास पर पहुंचे जहां मुकेश जैन सहित स्वामी शरण श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार व जिलाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश तथा किशोर पोरवाल द्वारा उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया. मुकेश जैन द्वारा अपने आवास पर श्री महंत जी सहित उनके साथ पधारे भक्तों को अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया. भक्तों में विजय कुमार अनुराग वर्मा सनी चक्रवर्ती ठाकुर अमर सिंह विकास कुमार पवन पोरवाल चेतन पोरवाल गौरव पोरवाल चंदन पोरवाल नरेंद्र कुमार अंशु पोरवाल प्रमुख रूप से शामिल थे महन्त जी द्वारा इस अवसर पर उपस्थित तमाम भक्तों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण का उपाय बताया तथा आशीर्वाद दिया उनके साथ आए भक्तों द्वारा बताया गया कि प्रत्येक मंगलवार को मढोक मीत धाम पर श्रद्धालुओं व भक्तों की भारी भीड़ जमा होती है तथा बालाजी सरकार के सेवक 25 वर्षीय युवा महंत द्वारा सभी की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण का उपाय बताते हैं 25 वर्षीय युवा महंत की साधना व उनके द्वारा भक्तों की समस्याओं का निशुल्क निराकरण क्षेत्र में विशेष चर्चा का विषय बना हुआ है l