सांसद डा. कठेरिया ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी

बकेवर, इटावा। बीजेपी सांसद ने लखना स्थित जेवीएस रिसोर्ट में जन चौपाल कार्यक्रम लगाया। इस कार्यक्रम में करीब एक सैकडा से अधिक फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे। कई मामलों में सांसद ने मुकदमा दर्ज करने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उसके बाद सांसद और भाजपा कार्यकर्ताओं ने टिफिन भोज किया।

रविवार को लखना स्थित जेवीएस रिसोर्ट में बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया ने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जन चौपाल कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई की। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विनय चौहान बन्टू ने की। इस सुनवाई कार्यक्रम में करीब एक सैकडा से अधिक पीड़ित और भाजपा के कार्यकर्ता अपनी समस्या को लेकर सांसद के समक्ष पहुंचे थे और अपनी समस्याएं बताई। सांसद ने सभी मामलों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं कस्बा बकेवर की एक महिला ने शिकायत की कि उसने एक प्लाट का बकेवर में बैनामा कराया लेकिन धरातल पर कब्जा आज तक नहीं मिला जिस पर सांसद ने लखना चौकी इंचार्ज को इस मामले की जांच करके कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

उपस्थित पत्रकारों से बात करते हुए सांसद ने कार्यक्रम को लेकर बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के जो कुछ जनकल्याणकारी योजनाएं हैं जो भारत सरकार की योजनाएं हैं उन योजनाओं का लाभ मिले जनता की कोई समस्या है विभागों से संबंधित है उन सब के समाधान के लिए जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जो हमारे लोगों की समस्याएं थी उनकी समस्याओं को सुना गया अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया। अधिकारियों से कह दिया गया है जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान करें और मुझे रिपोर्ट करें।

फरक्का और गोमती के भरथना स्टेशन के ठहराव पर राम शंकर कठेरिया ने कहा कि भरथना की जनता लंबे समय से ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रही थी। मेरे सामने भी भरथना की जनता ने यह मांग रखी थी जिसके बाद मैंने रेल मंत्री से मिलकर इस प्रस्ताव को रखा और गोमती एक्सप्रेस को भरथना स्टेशन पर रुकवाने का निर्णय लिया गया है। जो मांग थी उस मांग को रेल मंत्री ने पूरा किया है। मैं रेल मंत्री को धन्यवाद देता हूं।

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के दिए गए बयान मंदिरों का सर्वे भी होना चाहिए को लेकर इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा जिन जिन जगहों पर सर्वे हो रहा है आगे सरकार की क्या योजना है। निश्चित रूप से अध्ययन हो रहा है।

विपक्ष ने लोकसभा चुनाव के लिए एक साथ आए हैं उन्होंने एक इंडिया नाम दिया है कितनी बड़ी चुनौती भारतीय जनता पार्टी को होगी के सवाल पर रामशंकर कठेरिया ने कहा विपक्ष एक हो जाये ये हमें चिंता नहीं, चिंता हमें ये है कि विपक्ष एक नहीं है। ना एक मन से है। तो जो गठबंधन है एक तरीके से यह कहा जाए कि न यह गठबंधन आगे चलने वाला है, न कोई नेता बनने वाला है। इस विपक्ष का आज तक कोई नेता तक नहीं चुना गया है। जब तक कोई नेता नहीं तब तक क्या गठबंधन होगा इसकी कल्पना सोच सकते हैं। जिसमें बड़ी तादाद में जनता और हमारे कार्यकर्ता पहुंचे हैं। इस मौके पर सभी प्रमुख विभाग के अधिकारी मौजूद रहे हैं। सबसे अधिक समस्याएं विद्युत व्यवस्था को लेकर थी। जिस पर अधिकारियों से समस्या का निदान करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। कुछ समस्याएं तहसील और थानों की हैं। जिस में तहसील और थानों में फरियादियों को बुलाकर उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं। आज यहां आए सभी पीड़ितों की 7 दिवस के अंदर समस्या का समाधान किया जाए।और उस सभी की विस्तृत रिपोर्ट मुझे दी जाए।

2024 में मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है- रामशंकर कठेरिया

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री की मंशा है। हमारे सभी कार्यकर्ता पहले विधानसभा स्तर और मंडल स्तर पर एक साथ बैठकर टिफिन भोज करें। जिसके चलते आज हम लोगों ने टिफिन भोज किया। हम सब मिलकर 2024 में प्रधानमंत्री को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे। इसका संकल्प लिया है। इससे पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक हरनाथ सिंह ने मुख्य अतिथि सांसद का माल्यार्पण करके स्वागत किया।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे,पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा,ममता कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष औरैया कमल दोहरे,ब्लाक प्रमुख अजीतमल रजनीश पांडेय, ब्लाक प्रमुख चकरनगर प्रतिनिधि राकेश यादव,विमल भदौरिया,अरविन्द दीक्षित,राजवर्धन सिंह, मुकेश राजावत,शेखर चौहान,सज्जन राजावत,विनय चौहान बन्टू,सुशील राजपूत, प्रदीप तिवारी,राजेश तिवारी,गोलू चौहान,धनंजय सिंह,सिन्टू यादव,छोटू पाल,रामानन्द,गायत्रीशरण,हरेन्द्र,राघवेन्द्र, गौरव गुर्जर,अनूप जाटव, भूरे सिंह, ब्रजेन्द्र चौहान के अलावा अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके साथ ही उपजिलाधिकारी चकरनगर विजयशंकर व सीओ अत्री,अधिशाषी अभियन्ता विधुत एस के मिश्रा,एसडीओ भूप सिंह,तहसीलदार चकरनगर, एस एस आई विश्वनाथ मिश्रा,लखना चौकी इंचार्ज राजकुमार सिंह व लेखपाल सहित लखना नगर पंचायत के सभी सभासदगण मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button