गौशाला के अभिलेख मांगे गए तो नही दिखा पाए

 

ऊसराहार, इटावा। मंडल सहायक निदेशक पशुपालन ने मुरचा गौशाला का निरीक्षण किया तो एक गौवंसी बीमार मिला गौशाला मे मौजूद 145 गौवंसी के लिए हरा चारा नहीं मिला मौजूद पंचायत सचिव से जब गौशाला के अभिलेख मांगे गए तो वह कोई भी अभिलेख नही दिखा पाए जिससे नाराज एडी ने सभी अभिलेखों को तलब करने के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार को एडी पशुपालन मंडल कानपुर डाक्टर आरएन सिंह ने ताखा की मुरचा टांडेहार की गौशाला का निरीक्षण किया गौशाला मे निरीक्षण के समय 145 गौवंसी मौजूद थे गौवंसियो के लिए हरा चारा तक मौजूद नही था कमरो मे भूसा भरा हुआ था एडी ने हरा चारा भी खिलाने के निर्देश दिए हैं पंचायत सचिव गामा यादव ने बताया वारिश होने के कारण हरा चारा गौशाला तक नही पहुच पाया है गौवंसी को हरा चारा खिलाया जाता है एडी ने गौशाला के अभिलेखों को तत्काल दिखाने के लिए पंचायत सचिव गामा यादव को निर्देश दिए तो वह एक भी अभिलेख नही दिखा पाए पंचायत सचिव ने अभिलेख भरथना मे रखे होने की बात कही  अभिलेख प्रस्तुत न करने पर उन्होंने जमकर नाराजगी जाहिर की उन्होंने सभी अभिलेखों को इटावा कार्यलय मे तलब करने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान एक गौवंसी बीमार पडी हुई थी आरएन सिंह ने तत्काल गौवंसी का इलाज करने के निर्देश दिए निरीक्षण के समय मौजूद पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर शिवांगी पाण्डेय ने तत्काल गौवंसी का इलाज किया एडी ने बीमार गाय का सही होने तक रोज इलाज करने के निर्देश भी डाक्टर को दिए कागजो का निरीक्षण करने के दौरान दो माह के भीतर छह गौवंसी की मौत पाई गई जून और जुलाई माह मे तीन तीन गौवंसी की मौत हुई है एडी आरएन सिंह कहा कुछ गौवंसी कमजोर है जिन्हे चारा पानी अलग से दिया जाए क्योकि नांदो मे चारा खाने के दौरान तगडे गौवंसी कमजोर गौवंसी को चारा नही खाने देंगे जिससे वह और कमजोर होते जाएंगे उन्होंने कहा जितने जानवर कमजोर है उनकी तत्काल छटनी कर अलग नांद मे चारा डाला जाए उन्होंने डाक्टर को भी वारिश के दौरान लगातार गौशाला का निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिए पंचायत सचिव को भी उन्होंने वारिश के दौरान गौशाला से पानी की निकासी के निर्देश दिए उन्होंने कहा गौशाला मे यदि पानी भरा रहेगा तो गौवंसी कीचड़ मे रहेंगे जिससे बीमारी फैलने की आशंका है निरीक्षण के दौरान सीवीओ डाक्टर मनोज कुमार गुप्ता ने भी डाक्टर को ताखा की सभी गौशालाओं का लगातार निरीक्षण कर जानवरों के चौकप करते रहने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ताखा मोहम्मद असलम भी मौजूद रहे तहसीलदार मोहम्मद असलम ने भी अभिलेख प्रस्तुत न करने पर पंचायत सचिव से नाराजगी जाहिर की उन्होंने कहा इससे पहले भी उपजिलाधिकारी एंव उनके द्वारा किए गए निरीक्षण मे भी अभिलेख प्रस्तुत नही किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button