शाला शिवालय पर श्रीपति यादव द्वारा आयोजित भागवत कथा का समापन ______

  *भंडारे में हजारों लोग जुटे

फोटो:- भागवत कथा के समापन पर श्रीपत यादव अभिनंदन करते हुए
____________
जसवंतनगर(इटावा)। नगर के मोहल्ला अहीर टोला में ‘शाला- शिवालय’ पर पिछले एक सप्ताह से चल रही मदभागवत कथा का शुक्रवार शाम भंडारा और प्रसाद वितरण के साथ समापन हो गया।  इससे पूर्व  वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूर्णाहुति में हजारों लोगों ने भाग लिया। 
   समापन के अवसर पर अनेको साधुओ के साथ हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। ज्ञातव्य है कि               इस कथा का आयोजन पूर्व चेयरमैन श्री पति यादव ने अपने देव आराध्य स्थल शाला मंदिर  पर आयोजित कराया, जिसमे  वृंदावन से पधारे भगवताचार्य आचार्य श्री सुधीर जी महाराज ने कथा के अंतिम दिन  कहा कि भगवान इस युग मे हमारे साथ है। बस भक्त की परीक्षा लेते है धैर्य रखें व पापो को तजे तो ही सच्चे मनुष्य को भगवान के दर्शन हो सकते है।
इस कथा में पूर्व चेयरमैन यज्ञ पति श्री पति यादव तथा मोहर श्री,परीछत रामेश्वर दयाल यादव,भगवती देवी व व्यवस्थाओं की देख रेख प्रमोद कुमार,चंदन सिंह,फूलन सिंह, सतीश यादव आदि सम्पूर्ण अहीर टोला वासी रहे ।
 आयोजन में सभासद राजीव यादव दर्जन भर सभासदों के साथ कथा स्थल पर मौजूद रहे। श्री पति यादव और प्रमोद कुमार व वहाँ के सभासद सतीश ने उनका व सभी सभासदों तथा अतिथियों का पटका पहनाकर तिलक वदंन कर स्वागत किया।
 इस अवसर पर  सपा राष्ट्रीय सचिव महिला सभा संध्या यादव, जिला पंचायत सदस्य भुजवीर यादव, राहुल गुप्ता,विनोद यादव, सुनील यादव जिला सचिव सपा, अमित यादव ,आलोक गुप्ता,विपिन यादव,फूलन सिंह, दिलीप यादव,नीरज यादव,सभासद मो फारुख,संजीव यादव, सतीश यादव बबलू, दिलीप दिवाकर,मु० अजीम,जि०यो०समिति सदस्य देवेन्द्र यादव,कमल प्रकाश पाल,संजय चिक,मु०इरफान, मोनू शर्मा, राम खिलाड़ी यादव,अंकित कुमार मौजूद थे।
____
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button