परिषदीय विद्यालयों मे सड़क सुरक्षा पखवांडा मनाया जा रहा
ऊसराहार, इटावा। शासन द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी जन जागरूकता कार्यक्रम को संचालित करने के निर्देश है। जिसके अंतर्गत 17 जुलाई से 31 तक जिले के समस्त ब्लाको के परिषदीय विद्यालयों मे सड़क सुरक्षा पखवांडा मनाया जा रहा है। इस सम्बंध में शासन द्वारा गूगल मीट के द्वारा समस्त अध्यापकों को सड़क सुरक्षा जागरुकता सम्बंधित जानकारी प्रदान की गई सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार द्वारा समस्त विद्यालयों में रंगोली एवम पोस्टर प्रतियोगिता कराने के निर्देश दिए गए है बच्चों से कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर हम सबको जागरुक रहना है। लापरवाही के कारण सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में बहुत से लोगों की मौत होती है। इसलिए शासन द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है स उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर , बकौली ,कांधनी ,बसरेहर , दतावली, नगलापंछी ,इंगुर्री ,करवाबुजुर्ग , हनुमंतपुर , चकरनगर , महाराजपुर , बिरारी , हथनौली , लाडमपुर , सैफई , सराय एसर, गाती , बढ़पुरा , जसवंतनगर आदि विद्यालयों में सड़क सुरक्षा रंगोली एवम पोस्टर प्रतियोगिता छात्र छात्राओं द्वारा आयोजन कर सड़क सुरक्षा के प्रति नागरिकों को जागरूक किया। जिला स्काउट मास्टर अच्युत कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत यातायात के नियमों की जानकारी पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों एवम अभिभावकों को प्रदान की गई सड़क सुरक्षा के संबंध में कार्यक्रमों का आयोजन में समस्त प्रधानाध्यापक एवम सहायक अध्यापक और स्काउट मास्टर अवनीश दुबे एवं गाइड कैप्टन अंजुल यादव का सहयोग रहा।