स्ट्रीट वेंडर्स ने तीन बैंकों के प्रबंधकों के खिलाफ डीएम को दिया ज्ञापन

फोटो:-ज्ञापन दिए जाने के संबंध में जानकारी देते ब्रांड एंबेसडर इरशाद अहमद
जसवंतनगर (इटावा)।केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी “प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना” के क्रियान्वन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा जसवंतनगर के प्रबंधकों द्वारा बाधा पहुंचाने और क्रियान्वयन के आदेशों को बलाये ताक रखने को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी इटावा को स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन के नेताओं ने अपने पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और स्ट्रीट वेंडर्स एसोसिएशन के ब्रांड एंबेसडर इरशाद अहमद के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपाया।
ज्ञापन में इन बैंक शाखा प्रबंधकों पर सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते कहा गया है कि स्थानीय निकाय द्वारा पात्र पी एम स्वनिधि के लाभार्थियों की सूची को लंबित करके यह प्रबंधक गण गरीब साधन हीन रेहड़ी पटरी वालों के जीविका से खिलवाड़ कर रहे हैं। पात्र लाभार्थियों को 6 माह से दौड़ा रहे हैं।
शासकीय दबाव के चलते आनन फानन में निष्किर्य लाभार्थियों की सूची पोर्टल से उठा कर और उन्हें वितरण दिखा कर सरकार को गुमराह कर रहे हैं।
यदि संबंधित लाभार्थियों का ऋण निकलने के लिए जाता है, तो उसका ट्रांजैक्शन होल्ड कर देते हैं । तरह तरह की कमियो का हवाला देते हैं।
शासकीय योजना के संरक्षण एवं शासनादेशों का पालन कराने के लिए पात्र लाभार्थियों की लंबित पत्रावलीयों को निस्तारित कराने की ज्ञापन में जिलाधिकारी से मांग की गई है।
*वेदव्रत गुप्ता
_____