सपा ने बच्चांे को दिये थे लेपटाप भाजपा टैबलेट पर आई- शिवपाल सिंह

 

ऊसराहार, इटावा। आहनैया और पुरहा की सफाई न होने से किसानो की फसले डूब रही है किसानो पर बिजली चोरी के फर्जी मुक़दमे लिखे जा रहे हैं। यह बात सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने ऊसराहार मे आयोजित कार्यक्रम में कही उन्होंने कहा सपा सरकार मे छात्रो को लैपटाप मिलते थे भाजपा टैबलेट पर आ पाई है जिससे साफ लगता है सपा से भाजपा विकास मे चौथाई रह गई है।

सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव सोमवार को ऊसराहार के एसएस महाविद्यालय व ब्रजभूषण महाविद्यालय मंे आयोजित समारोह मे छात्रो को टैवलेट बांटने पहुचे थे उन्होंने बच्चो को टैवलेट प्रदान करते हुए कहा सपा सरकार ने अपने कार्यकाल मे पढने वाले बच्चो को लैपटाप दिए थे भाजपा सरकार टैवलेट पर आई है इस हिसाब से सपा सरकार से भाजपा सरकार मे विकास की गति चौथाई ही बची हुई लैपटाप से बच्चे अच्छ तरह काम कर सकते थे उन्होंने छात्रो से कहा आप लोग टैवलेट और फोन का भी अच्छे कार्यों मे प्रयोग करे सही रास्ता ही आपको मंजिल की ओर ले जाएगा उन्होंने मौजूद किसानो की समस्या को उठाते हुए कहा कि ताखा मे पुराह और आहनैया नदी की सफाई न होने से पानी किसानो के खेतो और घरो मे घुस रहा है किसानो की धान की पौध खेत मे ही डूब रही है बेचारे किसान खेत से धान की पौध तक निकाल कर रोपाई नही कर पा रहे हैं भ्रष्टाचार चरम पर है किसानो को नलकूपों से पानी तक समय पर नही मिलता है जिस समय नहरो मे पानी की किसानो को आवश्यकता होती है उस समय नहरे सूखी रहती है जब पानी खेतो मे फसलो को डुबाता है तब नहरे भी भरी चलती है किसानो और व्यापारियों को बिजली चौकिंग के नाम पर जमकर प्रताडित किया जा रहा बिजली चोरी के फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं एक एक उपभोक्ता के नाम से एक ही मकान पर दो दो बिल जारी कर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है ताखा मे करोडो रूपए की लागत से बनी सीएचसी पर डाक्टरों तक की तैनाती नही की गई है उन्होंने कहा भजपा सरकार मे किसान व्यापारी और आम नागरिक सभी त्रस्त है सपा सरकार ही किसानो और व्यापारियों का हित देखकर काम करती है उन्होंने कहा सपा सरकार आने पर पढने वाले छात्रो को फिर से लैपटाप मिलेंगे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिध ध्रुव यादव ने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार मे ताखा मे चारो ओर विकास किया गया है तहशील से लेकर नवीन सीएचसी एंव 132 केवीए के साथ 33 केवीए के विद्युत उपकेद्र स्थापित किए गए हैं लेकिन बर्तमान सरकार मे क्षेत्रवासियों को पर्याप्त बिजली तक नही मिल रही है अस्पताल डाक्टरों से खाली पडे है व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है समारोह मे जिला पंचायत सदस्य सत्यभान सिंह यादव गीतम सिंह पाल आशू यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

Back to top button