विषैलेपन को समाप्त करने के लिए पौधरोपण अत्यन्त आवश्यक

भरथना, इटावा। वातावरण में फैले विषैलेपन को समाप्त करने के लिए पौधरोपण अत्यन्त आवश्यक है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक व सामाजिक जिम्मेदारी है कि वह पौधरोपण जैसे पुनीत कार्य में अधिक से अधिक सहभागिता करें। ताकि हमारा पर्यावरण सन्तुलित हो सके।

उक्त बात पर्यावरण को सन्तुलित रखने के लिए शासन की मंशानुरूप चलाये जा रहे पौधरोपण अभियान के दौरान होमगार्ड्स कम्पनी जवानों की मौजूदगी में कस्बा के मिडिल स्कूल स्थित पशु चिकित्सालय प्रांगण में पौधरोपण के दौरान पालिकाध्यक्ष अजय यादव गुल्लू ने कही। इस दौरान कई फल व छायादार पौधे रोपित किये गये। वहीं इस अभियान के चलते शनिवार को नगर व क्षेत्र के तहसील मुख्यालय, उपजिलाधिकारी कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय, नगर पालिका प्रांगण, मण्डी समिति परिसर, कोतवाली परिसर सहित सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों आदि में भी वातावरण में शुद्धता बनाये रखने के लिए बरगद, अशोक, पीपल, आम, नींम, बबूल, शीशम, जामुन, शहतूत आदि विभिन्न फल, बेल, छायादार पौधों का रोपण किया गया।

 

Related Articles

Back to top button