इंसान को एहलेबैत की शक्ल में बहुत बड़ी नेमत मिली- अबूज़र
इटावा। मोहर्रम में शहीदाने कर्बला इमाम हुसैन की याद में शहर में विभिन्न स्थानों पर मजलिसों का आयोजन कर गमे हुसैन मनाया गया।
घटिया अज़मत अली स्थित हाजी कमर अब्बास नक़वी के घर मजलिस में तकरीर करते हुए मौलाना अबूज़र अब्बास खान जौनपुरी ने कहा इमाम हुसैन ने अपने चाहने वालों को बड़ी एहमियत दी और कर्बला से उन्हें अपना सलाम भेजा। आज पूरी दुनिया मे इमाम हुसैन का गम मनाया जा रहा है। अल्लाह ने रसूल और आले रसूल को जो मर्तबा दिया वह किसी को नहीं मिला। इंसान को एहलेबैत की शक्ल में बहुत बड़ी नेमत मिली है। आलमपुरा इमामबाड़े में नजमुल हसन की ओर से आयोजित मजलिस में मौलाना मिर्ज़ा अज़हर अब्बास दिल्ली ने कहा इमाम हुसैन ने कर्बला में तीरों की बारिश में नमाज पढ़कर अपने चाहने वालों को यह संदेश दिया कि मेरे चाहने वाले नमाज के साथ मेरा गम मनाएं। इंसान हुसैन से मोहब्बत का दावा करता है मगर यह उसका अमल बताएगा कि हुसैन से सच्ची मोहब्बत है या सिर्फ दिखावा है। अंजुमन हैदरी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शावेज़ नक़वी ने बताया कि घटिया अज़मत अली इमामबाड़े में आयोजित मजलिस में मौलाना शमशुल हसन खान जौनपुरी इमामे जुमा बरेली शरीफ, साबित गंज में स्व. मुहाफ़िज़ हुसैन के घर आयोजित मजलिस में मौलाना अनवारुल हसन ज़ैदी इमामे जुमा इटावा ने कर्बला का मंजर पेश किया। उक्त मजलिसों में तसलीम रज़ा, जहूर नक़वी, तहसीन रज़ा ने सोजख्वानी की, खुर्शीद जाफरी, सलमान रिज़वी, आबिद रज़ा, कैफ वारसी ने कलाम पेश किए और तनवीर हसन, राहिल सगीर ने नोहाख्वानी की। चार मोहर्रम 23 जुलाई दिन इतवार को सुबह 7.30 बजे मिश्री टोला में रज़ी हैदर के घर, सुबह 9 बजे सराये शेख में जहूर नक़वी के घर, सुबह 10.30 बजे दरगाह हज़रत अब्बास महेरे पर रज़ी हैदर की ओर से मजलिसें होंगी।