बुवाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा
इटावा। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि वर्तमान में अच्छी वर्षा होने के फलस्वरूप किसान भाइयों द्वारा खरीफ फसलों में धान की रोपाई एवं उड़दश् मूंग, तिल मूंगफली तथा बाजरा आदि की बुवाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप कृषकों को समय से शुद्ध एवं निर्धारित दर पर कृषि निवेश उपलब्ध कराना आवश्यक है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए किसान भाइयों की कृषि संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना विकास भवन में स्थित जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय कक्ष संख्या 80 में की गई है। जिनका पदनाम वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए तथा मोबाइल नंबर 8630650013 है। किसान भाई अपनी समस्या के निराकरण हेतु कार्यालय समय में उक्त नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।