ब्लॉक संसाधन केंद्र जसवंतनगर पर पर हुई बेसिक शिक्षकों और अभिभावकों की संयुक्त संगोष्ठी

फ़ोटो: बैठक की अध्यक्षता करते शिक्षा अधिकारी अल्केश सकलेचा
जसवंतनगर(इटावा)। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित इलाके के विद्यालयों में इन दिनों शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, ताकि सामुदायिक सहभागिता एवं स्कूलों में बच्चों का शतप्रतिशत नामांकन और प्रवेश कराये जा सके। इन  संगोष्ठियों का निर्देशन स्वयं खण्ड शिक्षा अधिकारी  अल्केश सकलेचा कर रहे हैं । ऐसी ही एक संगोष्ठी यहां बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी की मौजूदगी में आयोजित की गई।
   इस तरह की संगोष्ठियों में  परिषदीय स्कूलों में शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी अभिभावकों को दी जा रही है। इनमें बच्चों को दिए जाने वाली यूनिफार्म ,जूते, मौजे, स्टेशनरी हेतु 1200 रु की धनराशि, आउट आफ स्कूल बच्चों को पुनः मुख्य धारा में लाने हेतु किये जा रहे प्रयास, राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित परीक्षा से मिलने वाली छात्रवृत्ति योजना आदि के बारे में बताया जा रहा है।    
अभिभावकों को उनके बच्चों के स्वर्णिम भविष्य में उनकी अपनी भूमिका के बारे में भी विस्तार से बताया जा रहा है। 
    सामुदायिक सहभागिता एवं एम डी एम समन्वयक मनोज धाकरे  ने प्राथमिक विद्यालय निलोई में बैठक आयोजित की गई। उन्होने विद्यालय के विकास में समाज की भूमिका के बारे में विस्तार से बिंदुवार बताया ।        इनके अतिरिक्त बेसिक शिक्षा सहित अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का अनुश्रवण कर शिक्षक अभिभावक संगोष्ठियों को सम्पन्न कराया गया। 
   इस अवसर पर  संजीव चतुर्वेदी , ए आर पी राजेन्द्र यादव ,जितेंद्र यादव ,शांन्ति स्वरूप ,अरविंद एवं जवाहर शाक्य ने भी अनुश्रवण किया।
     बैठक समापन पर समस्त अभिभावकों को डीबीटी धनराशि के सदुपयोग एवं नियमित बच्चो को विद्यालय भेजने हेतु शपथ दिलवाई गई।
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button