सड़क बह जाने के कारण रामबन पर इटावा का रुका जत्था सकुशल वापस लौटा. इटावा स्टेशन पर हुआ जोरदार स्वागत -1 जुलाई को 101 सदस्यी जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन को हुआ था रवाना फोटो -01 इटावा अमर नाथ बर्फानी बाबा के दर्शन को 1 जुलाई को निकला एक शो एक सदस्यी जत्था जिस के कुछ सदस्य रामबन के पास सड़क बह जाने के कारण 4 दिन तक फंसे रह गए थे वह आज शताब्दी एक्सप्रेस से सकुशल अपने घर वापस आ गए अमरनाथ बर्फानी सेवा मंडल अध्यक्ष ओम रतन कश्यप ने बताया कि 1 जुलाई को इटावा से जम्मू तवी के लिए बाबा बर्फानी के भक्तों रवाना हुए थे जिनमें एक बस 3 जुलाई को रवाना हो गई थी जिसके सभी सदस्य 6 जुलाई को दर्शन करके वापस आ गए थे दूसरी बस 4 जुलाई को रवाना हुई थी जिसमें कुछ सदस्य पंचतरणी पर भारी बारिश के कारण रोक दिए गए थे कुछ सदस्य जो दर्शन करके वापस आ गए थे श्रीनगर से जम्मू के लिए आ रहे थे रास्ते में रामबन के पास रास्ता बह जाने के कारण उन्हें मीर बाजार बीएसएफ के कैंप में रोक लिया गया था 12 जुलाई को रामबन के पास मार्ग सही हो जाने के बाद सभी को रवाना किया गया आज सभी सदस्य आज सकुशल वापस आ गए जिस पर उनके परिजनों और सामाजिक लोगों ने फूल मालाओं से इटावा आने पर भव्य स्वागत किया वापस आने वालों में प्रमुख रूप से अमरनाथ बर्फानी सेवा मंडल के उपाध्यक्ष जय सिंह चौहान दिनेश यादव सुनीत सिंह चौहान देवेंद्र सिंह चौहान रमेश यादव राघव यादव अमित सक्सेना आलोक सक्सेना शिवम सक्सेना लिटिल सक्सेना रवि कश्यप बंटी यादव अन्नू यादव अजीत कश्यप देवेंद्र कुमार प्रदीप यादव सोनू सिंह चौहान सृष्टि चौहान अविनाश पाल विमल कुमार हिमांशु कुमार रुचि सारिका सक्सेना आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे

सड़क बह जाने के कारण रामबन पर इटावा का रुका जत्था सकुशल वापस लौटा. इटावा स्टेशन पर हुआ जोरदार स्वागत
-1 जुलाई को 101 सदस्यी जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन को हुआ था रवाना
फोटो -01
इटावा अमर नाथ बर्फानी बाबा के दर्शन को 1 जुलाई को निकला एक शो एक सदस्यी जत्था जिस के कुछ सदस्य रामबन के पास सड़क बह जाने के कारण 4 दिन तक फंसे रह गए थे वह आज शताब्दी एक्सप्रेस से सकुशल अपने घर वापस आ गए अमरनाथ बर्फानी सेवा मंडल अध्यक्ष ओम रतन कश्यप ने बताया कि 1 जुलाई को इटावा से जम्मू तवी के लिए बाबा बर्फानी के भक्तों रवाना हुए थे जिनमें एक बस 3 जुलाई को रवाना हो गई थी जिसके सभी सदस्य 6 जुलाई को दर्शन करके वापस आ गए थे दूसरी बस 4 जुलाई को रवाना हुई थी जिसमें कुछ सदस्य पंचतरणी पर भारी बारिश के कारण रोक दिए गए थे कुछ सदस्य जो दर्शन करके वापस आ गए थे श्रीनगर से जम्मू के लिए आ रहे थे रास्ते में रामबन के पास रास्ता बह जाने के कारण उन्हें मीर बाजार बीएसएफ के कैंप में रोक लिया गया था 12 जुलाई को रामबन के पास मार्ग सही हो जाने के बाद सभी को रवाना किया गया आज सभी सदस्य आज सकुशल वापस आ गए जिस पर उनके परिजनों और सामाजिक लोगों ने फूल मालाओं से इटावा आने पर भव्य स्वागत किया वापस आने वालों में प्रमुख रूप से अमरनाथ बर्फानी सेवा मंडल के उपाध्यक्ष जय सिंह चौहान दिनेश यादव सुनीत सिंह चौहान देवेंद्र सिंह चौहान रमेश यादव राघव यादव अमित सक्सेना आलोक सक्सेना शिवम सक्सेना लिटिल सक्सेना रवि कश्यप बंटी यादव अन्नू यादव अजीत कश्यप देवेंद्र कुमार प्रदीप यादव सोनू सिंह चौहान सृष्टि चौहान अविनाश पाल विमल कुमार हिमांशु कुमार रुचि सारिका सक्सेना आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे

Related Articles

Back to top button