इटावा 12 जून,2023- जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ
इटावा 12 जून,2023- जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद के सम्बन्धित अधिकारियों के सा भरथना पुराना बस स्टैण्ड के सामने कटरा बलसिंह रोड से साबितगंज चौराहा होते हुए नौरंगाबाद चौराहा तक , नौरंगाबाद चौराहा से नौरंगाबाद पुलिस चौकी होते हुए पक्का तालाब चौराहा तक तथा पक्का तालाब चौराहा होते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चौराहा तक पैदल भ्रमण कर आमजन की समस्याएं सुनी गई । भरथना पुराना बस स्टैण्ड इटावा के सामने 02 चार पहिया वाहनों की टायर की दुकानों के टायर नगर पालिका परिषद इटावा की बनी नाली पर रखे पाये , जिससे उक्त नाली के पानी का निकास नहीं हो पा रहा है और भरथना पुराना बस स्टैण्ड इटावा की जमीन जो पूर्व में खाली करायी गयी थी , जिस पर पुनः अवैध कब्जा कर रखा है । इसी प्रकार नौरंगाबाद शाही मस्जिद के पास नगर वासियों द्वारा बराहीटोला स्थित नाला में गन्दगी होने और पानी न निकलने की शिकायत की गयी । यह भी देखा गया कि पक्का तालाव चौराहा से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चौराहा तक के मार्ग पर शान्ती मेडीकल स्टोर के पास 02 स्थानों पर बालू , गिटटी , सरिया और ईटें आदि मार्ग पर डाल रखी हैं , जिससे राहगीरों को आवागमन में असुविधा होती है । उक्त सभी कार्यों के लिए मौके पर उपस्थित अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद इटावा को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । भ्रमण के दौरान मोहल्ला नया शहर के पास कुछ नगर वासियों द्वारा अवगत कराया गया है कि कुछ दिन पहले बिजली का ट्रान्सफार्मर खराब हो गया था . फोन करने पर दूसरा ट्रान्सफार्मर रख दिया गया है और किसी अन्य समस्या से अवगत नहीं कराया गया । भ्रमण के दौरान देखा गया है कि नगर क्षेत्र के साबितगंज चौराहा पर सड़क पर एक बड़ा गडढा पाया गया . मौके पर उपस्थित सहायक अभियन्ता , निर्माण खण्ड -1 . लोक निर्माण विभाग को तत्काल मरम्मत कराने हेतु निर्देशित किया गया है । भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी इटावा नगर मजिस्ट्रेट , एसपी – सिटी , उप जिलाधिकारी सदर , अधिशाषी अधिकारी , नगर पालिका परिषद , इटावा , उपखण्ड अधिकारी विद्युत वितरण खण्ड नगर , मुख्य पशु चिकित्साधिकारी , सहायक अभियन्ता , निर्माण खण्ड प्रथम , लो ० नि ० वि ० , इटावा आदि अधिकारीगण भी भ्रमण के दौरान उपस्थित रहें ।