कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूलों को मात दे रहा है प्राइमरी विद्यालय कोठीपुर
कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूलों को मात दे रहा है प्राइमरी विद्यालय कोठीपुर
🔸विद्यालय में बेहतरीन माहौल शिक्षण का बनाने के लिए रात दिन मेहनत करते – प्रधानाध्यापक
🔸हम अपने कार्यकाल में दोनों विद्यालयों को प्रदेश के टॉप विद्यालयों में शामिल करना उद्देश्य – अमरेश पांडेय
🔸बहुत जल्द विद्यालय में एक अंतरिक्ष स्पेस लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा – अमरेश पांडेय
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
फफूंद,औरैया। कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूलों को मात देता प्राइमरी पाठशाला कोठीपुर विकासखंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत कोठीपुर का प्राइमरी विद्यालय विकासखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है
इस विद्यालय में बेहतरीन माहौल शिक्षण का बनाने के लिए प्रधानाध्यापक राकेश राजपूत रात दिन मेहनत करते यहां तक की जून की छुट्टियों में भी प्रतिदिन आकर विद्यालय की देखरेख एवं विद्यालय में पढ़ने वाले कमजोर बच्चों को छुट्टियों में भी बुला कर शिक्षा प्रदान करते विद्यालय में स्मार्ट क्लासेस बच्चों को बैठने के लिए पर्याप्त बेंच सुरक्षा की दृष्टि से लगे हुए कैमरे एवं रासायनिक खादों से दूर जैविक खादों के द्वारा तैयार पोषण वाटिका मैजिक सब्जी होती है उसी से बच्चों के मिडडेकी व्यवस्था की जाती है
बच्चों के पीने के लिए प्यूरीफाइड वाटर के साथ-साथ बालक बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय बायोगैस से बंता भोजन सौर ऊर्जा से संचालित सोलर पंप आज सब कुछ है विद्यालय में विद्यालय का स्टाफ इतना मेहनती है कि वह छुट्टी के दिनों में भी एक्स्ट्रा क्लासेस कमजोर बच्चों के लिए लगाता प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश राजपूत पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील यादव सहायक अध्यापक शिव प्रसाद वर्मा किरण मिश्रा वंदना पोरवाल दीक्षा गुप्ता शिक्षामित्र राजेश रुनम मिश्रा आदि सभी अध्यापक पूरी वफादारी के साथ शिक्षण कार्य करते दोनों विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय भी निर्मित विद्यालय का स्टाफ दीपावली में पहले विद्यालय में दीपक जलाता है
इसके बाद अपना घर पर दीपक जला था विद्यालय के प्रति पूर्ण समर्पित है ग्राम प्रधान अमरेश पांडेय का कहना है कि हम अपने कार्यकाल में दोनों विद्यालयों को प्रदेश के टॉप विद्यालयों में शामिल करना है बहुत जल्द विद्यालय में एक अंतरिक्ष स्पेस लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा विद्यालय में पर्यावरण की शिक्षा के लिए ग्रीन लाइब्रेरी ताकि निर्माण कराया गया