पौधारोपण के साथ मनाया गया वृक्षभंडारा
इटावा। सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए कटिबद्ध, इसलिए वन विभाग पौधरोपण के साथ-साथ लोगों को संवेदनशील वृक्षारोपण के लिए प्रेरित कर रही है पौध भंडारा के माध्यम से बच्चों को किया जा रहा है पौधरोपण के प्रति जागरूक। इस दौरान बांटे गए पौधों को बच्चे अपने अपने घरों में लगा कर संरक्षित रखें। उक्त उद्गार सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कुंडेश्वर धाम में आयोजित वृक्षारोपण एवं वृक्ष भंडारा कार्यक्रम में दिए।
उन्होंने कहा कि यह पौधे वृक्ष बनकर आप लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन में भूमिका निभाएंगे। प्रभागीय निदेशक सामाजिकवानिकी अतुलकांत शुक्ला ने कहा की वन महोत्सव का उद्देश्य ही यही है कि हम सभी लोग कम से कम एक पेड़ या पौधा लगाए ताकि आने वाली पीड़ियों को भी हम शुद्ध हवा दे सकें। हर नागरिक से यही उम्मीद की जाती है कि वो कम से कम एक पौधा तो अवश्य लगाएं। डॉ. राजीव चौहान महासचिव स्कॉन ने कहा कि बच्चे कल का भविष्य हैं और यह अगर एक बार पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील हो जाएंगे तो पूरी पृथ्वी हरी भरी हो जाएगी। वनक्षेत्राधिकारी अशोक कुमार शर्मा व उज्जवल प्रताप सिंह गोल्ड ने भी अपने विचार व्यक्त किए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय व इंटर कॉलेज के सैकड़ों बच्चों को फलदार व छायादार पौध वृक्ष भंडारा में दिए गए। कार्यक्रम मंे सफल बनाने में सम्मानीय व्यक्ति, शिक्षा विभाग वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी स्कॉन सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान, वनदरोगा ताबिश अहमद, सुनील कुमार, रविंद्र मिश्रा, अनिल चौहान, संतोष सिंह, जयशंकर, विकास भदौरिया, संजू चौधरी, जीतू भदौरिया अजय सिंह भदौरिया, मंजू भदौरिया, हरपाल सिंह भदौरिया व सत्येंद्र भदौरिया आदि व्यक्तियों का उल्लेखनीय योगदान रहा।