चाक, दिया मेकिंग मशीन वितरण कार्यक्रम
इटावा। अध्यक्ष, ओमप्रकाश गोला प्रजापति की अध्यक्षता में उ.प्र. माटीकला बोर्ड के तत्वाधान में माटीकला बोर्ड की समीक्षा बैठक व विद्युत चालित चाक तथा दिया मेकिंग मशीन निशुल्क वितरण कार्यक्रम विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आयोजित किया गया। मंत्री को प्रजापति समाज के उद्यमियों द्वारा स्वयं की बनाई हुई दुर्गा जी की मूर्ति भेंट की गई। मंत्री द्वारा बताया गया कि हमारे देश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुसार ही कार्य किया जाए एवं सरकार की योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पट्टों की संख्या बहुत ही कम है, इसको बढ़ाए जाने का कार्य किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शिल्पकार के रेशों में पट्टे अवश्य किए जाएं साथ ही उन्होंने उद्यमियों से कब्जे किए हुए पट्टों की शिकायत भी सुनी एवं निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति गंभीर रहना एवं पट्टों पर कब्जा हटाए जाने का कार्य अवश्य किया जाए। उन्होंने समस्त उद्यमियों से कहा की कोई भी समस्या आने पर संबंधित उप जिलाधिकारियों से मिलकर परेशानियों को दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि पट्टों का आवंटन एवं चिन्हीकरण ज्यादा से ज्यादा किया जाए। उन्होंने सभी उद्यमियों को माटी के बर्तन बनाने की जानकारी एवं व्यवसाय में परिवर्तन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिए ,घड़े, कुल्लड़ आदि से हटकर कुछ नए भी प्रोजेक्ट बनाए जाएं एवं उन पर कलर भी किया जाए ,जिससे उनकी सुंदरता और भी बढ़ सके। उन्होंने कहा कि कम लागत कम समय में बहुत ही अच्छा सामान बना सकते हैं। मंत्री जी द्वारा 35 टूल किट एवं 35 प्रमाण पत्र तथा एक दिया मेकिंग मशीन भी वितरण की गई।
सदर विधायक सरिता भदौरिया द्वारा माटी कला बोर्ड की प्रमुख योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि मिट्टी के बर्तन एवं वस्तुएं बनाने हेतु ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए एवं सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार- प्रसार किया जाए। कार्यक्रम के अंत में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने मंत्री व जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, समस्त उपजिलाधिकारी, जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।