रक्तदाता समूह ने 7500 लोगों को रक्तदान कर उनकी जिंदगी बचाई स्वामी शरण श्रीवास्तव

रक्तदाता समूह ने 7500 लोगों को रक्तदान कर उनकी जिंदगी बचाई
स्वामी शरण श्रीवास्त
लखना l इटावा l मानव सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है इस भावना को स्वीकार कर उनके द्वारा रक्तदाता समूह बनाकर निशुल्क रक्तदान करके अब तक 7500 लोगों की जान बचाई गई यह बात इस पत्रकार को रक्तदाता समूह के संचालक शरद तिवारी द्वारा एक विशेष भेंटवार्ता में बताई गई
रक्तदान कर लोगों की जिंदगी बचाने का विचार आपके मन में कैसे आया इस प्रश्न के उत्तर में शरद तिवारी ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व उनकी मां गंभीर रूप से बीमार पड़ी और उनको उपचार के लिए ग्वालियर ले जाना पड़ा जहां उनकी जान बचाने के लिए ओ नेगेटिव खून की आवश्यकता पड़ी परंतु लाख प्रयास करने के बाद भी किसी भी कीमत पर ओ नेगेटिव खून उन्हें उपलब्ध नहीं हो सका और खून के अभाव में उनकी मां का दुखद निधन हो गया l खून के अभाव में मां के अचानक दुखद निधन ने उन्हें बुरी तरह झकझोर कर रख दिया और तभी उनके मन में यह विचार आया कि भविष्य में खून के अभाव में किसी का दुखद निधन ना हो इसके लिए रक्तदाता समूह बनाएंगे और जरूरतमंदों को निशुल्क उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाने का कार्य करेंगे यहीं से रक्तदाता समूह का जन्म हुआ और उन्होंने अपने तमाम युवा साथियों से विचार विमर्श किया और रक्तदाता समूह बनाकर अब तक 7500 लोगों को उनकी आवश्यकता अनुसार निशुल्क उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाई तथा सभी युवा साथियों को समाज सेवा के स्वर्णकार में भागीदार बनाया उनका यह समूह अब इटावा जालौन आगरा लखनऊ सहित मध्य प्रदेश के ग्वालियर और मंदसौर में भी कार्य करके निशुल्क उपलब्ध कराकर मानवता की सेवा का काम कर रहे हैं l प्रचार कार्य से दूर रहकर अपने संकल्प के अनुसार समाज सेवा का कार्य करके उन्हें आत्मिक सुख प्राप्त होता है अभी तक उनके इस पूर्ण कार्य में सहयोग देने के लिए लगभग 50000 युवा साथी जुड़ चुके हैं मैं उन सभी युवा साथियों को बधाई धन्यवाद देता हूं जो इनकी इस मुहिम में उनका साथ दे रहे हैं और जिन के सहयोग से यह समाजसेवी पुण्य कार्य संपन्न हो रहा है इस समूह को सहयोग देने वालों में प्रमुख रूप से दीपक सिंह तोमर पंकज भदौरिया मेडिकल प्रतिनिधि राजीव नरूला श्रीकांत चतुर्वेदी अमित भदौरिया राजेश कुमार जी अभिषेक सक्सेना अनुपम पोरवाल राहुल शर्मा भूपेंद्र सिंह ठाकुर धनंजय सिंह देवेश चौहान अर्पित चौहान और श्रीमती वीणा सिंह का विशेष सक्रिय सहयोग समूह को निरंतर आगे बढ़ाने में कारगर सिद्ध हो रहा है अंत में श्री तिवारी ने बड़ी विनम्रता पूर्वक अपने सभी जागरूक एवं युवा साथियों तथा दानदाताओं से अपील की है कि उनके इस समाजसेवी व पुण्य कार्य को आगे बढ़ाने में समूह को सहयोग करें आवश्यकता एवं सहयोग के लिए

Related Articles

Back to top button