पक्का घर पाकर खिले ग्रामीणों के चेहरे

पक्का घर पाकर खिले ग्रामीणों के चेहरे

 

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

दिबियापुर,औरैया। क्षेत्र के गांवों में निवास कर रहे गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर की चावी शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह,सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया,राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि ऋषि पांडेय,दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा, पीडी हरेंद्र ने गरीब परिवारों को सौपी अपने सपनों का आशियाना पाकर हितग्राहियों के चेहरे खुशी से खिले हुए हैं। पक्के घर में रहने से जहां उन्हें बारिश में परेशान नहीं होना पड़ता तो वहीं अन्य समस्याओं से भी उन्हें अब राहत मिल गई है। लाभार्थियों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राही हैं। पक्का मकान बनाने के लिए उन्हें योजना के तहत 1.32 लाख रुपये की राशि मिली थी, जिसकी सहायता से उन्होंने पक्के मकान का सपना पूरा किया। सालों से कच्चे मकान में जगह कम पड़ने के साथ-साथ बारिश के मौसम में जल भराव संबंधी अन्य समस्याओं से जूझना पड़ता था। उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ लेकर कच्चे घर को पक्का कराया है।

Related Articles

Back to top button