इटावा! कोरोना के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई से सबक लेते हुए दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट टैक इवेंट और सीबीएसई ने मिलकर एक अनोखी पहल की शुरुवात की है जिसमें तीनों संस्थाओं ने मिलकर हर जिले से एक स्कूल का चयन किया है जिसमें 1000 बच्चों को डिजिटल और हाइब्रिड लर्निंग का प्रशिक्षण दिया जाना तय हुआ है। डीपीएस के चेयरमैन डॉ. विवेक यादव ने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल ने इस महत्वपूर्ण प्रयास में बड़ी सफलता पाई है I इसमे कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के सभी बच्चों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। कक्षा 11 और 12 में वैकल्पिक होगा I इसमें सीबीएसई के विभिन्न एक्सपर्ट बच्चों को प्रशिक्षण देंगे। डीपीएस के चेयरमैन डॉ. विवेक यादव ने बताया कि, माइक्रोसॉफ्ट, टैक इवेंट और सीबीएसई की इस संयुक्त पहल पर छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को टेक्नोलॉजी के हर एक क्षेत्र से परिचय कराया जाएगा। डिजिटल लिटरेसी के तहत 10वीं एवं 12वीं के 1000 बच्चों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप होगी साथ ही छात्रों को प्रमाण पत्र भी मिलेगा ।

Related Articles

Back to top button