डीएलएड(बीटीसी) तृतीय सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू, पहले दिन 24 ने छोड़ी परीक्षा _______

फोटो:- डीएलएड परीक्षाओं के दौरान जसवंत नगर के हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र का औचक निरिक्षण करते डायट के प्राचार्य एवम् अन्य
_______
जसवंतनगर(इटावा)I  गुरुवार से जिले के तीन  परीक्षा  केंद्रों पर आरंभ हुई डीएलएड (बीटीसी) तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान जसवंतनगर के हिंदू विद्यालय इंटर  मिडियेट कालेज परीक्षा केंद्र पर कड़ाई के चलते 24 परीक्षार्थियों ने  परीक्षा छोड़ दी।
 तृतीय सेमेस्टर की यह परीक्षाएं जिले में  हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के अलावा एचएमएस इस्लामिया इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज इटावा केंद्रों पर 3 दिन चलेगीI वैसे यह परीक्षा 3 जुलाई से प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के साथ आरंभ हुई थी।
   डाइट इटावा के नवागत प्राचार्य और उप शिक्षा निदेशक के पी सिंह ने डीएलएड  परीक्षा के जिला प्रभारी मनोज कुमार यादव , अगम मिश्रा, सचल दल की डॉ अलका रस्तोगी के साथ आकर हिंदू विद्यालय केंद्र में द्वितीय पाली में औचक निरीक्षण कियाI     
   परीक्षा व्यवस्थाएं उन्हे दुरुस्त मिलीं। उन्होंने केंद्र  व्यवस्थापक  प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव, जो राष्ट्रपति पुरुस्कृत होने के साथ साथ आसपास के जिलों  और जनपद इटावा में नकलविहीन परीक्षाएं कराने के लिए ख्यातिप्राप्त हैं, की जमकर प्रशंसा करते विजिटर रजिस्टर पर प्रशस्ति दर्ज की।
       केंद्र व्यवस्थापक राजेंद्र प्रसाद ने  ब ताया है कि तृतीय सेमेस्टर के कुल 651 परीक्षार्थी यहां थे ,जिनमे 24 ने परीक्षा पहले ही दिन परीक्षा छोड़ दी। 627 ही  सम्मिलित हुएI
   पर्यवेक्षक रामसेवक प्राचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज की मौजूदगी में कॉलेज के प्रवक्ता संजीव कुमार, डॉक्टर अनिल पोरवाल, कौशलेंद्र यादव पीटीआई, नेहा यादव, अर्चना श्रीवास्तव आदि उड़नदस्ते के रूप में निरंतर 18 परीक्षा कक्षों में भ्रमणरत रहीं।
____
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button