सफाईकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पेड़ पर लटका मिला शव
सफाईकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पेड़ पर लटका मिला शव
◾परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
◾अछल्दा थाना क्षेत्र के नहर कोठी के पास का मामला
रिपोर्ट आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
अछल्दा,औरैया। रात्रि में अपनी ड्यूटी से वापिस घर आ रहे सफाई कर्मी की पेड़ पर लटकी मिली लाश सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पहुंचाया पोष्टमार्टम हाउस परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस कप्तान ने की जांच l थाना क्षेत्र के पुराना अछल्दा निवासी महेन्द बाल्मीकि पुत्र शिवपाल बाल्मीकि उम्र करीब पैंतीस वर्ष का आज सुबह करीब सवा पांच बजे ग्रामीणों ने हरचंदपुर रजवाह की सर्विस रोड किनारे बनी नहर कोठी की पीछे की टूटी पड़ी बाउंड्रीवाल के किनारे खड़े शीशम के पेड़ पर शव लटकता हुआ दिखाई दिया। जबकि उसकी मोटरसाईकिल वहीं बाउंड्री वाल के बाहर पड़ी हुयी थी सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नीचे उतरवाया कर शव को पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया है वहीं मृतक सफाई कर्मी के परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है विदित हो कि मृतक नगर पंचायत सविंदा के तौर पर सफाई कर्मी के रूप में कार्य करता था जबसे नगर पंचायत द्वारा पसैया रोड गौशाला का निर्माण करवाया गया है तब से वह गौशाला में सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक ड्यूटी करके अपने घर वापिस आता था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने घटना स्थल सहित गौशाला में कर्मियों से पूंछताछ की वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया घटना की निष्पक्ष जांच के लिये चार टीमों का गठन किया गया शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जायेगा मोके पर क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक कुमार थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सहित अन्य पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रही फॉरेंसिक टीम द्वारा भी घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्रित किये गये l