दबंग किसान ने रजवाह की नाली तोड़कर खेतों में मिलाई,पौध नही लगा पा रहे किसान

दबंग किसान ने रजवाह की नाली तोड़कर खेतों में मिलाई,पौध नही लगा पा रहे किसान

◾किसानों ने सल्हुपुर मौजा के लेखपाल पर लगाए मिली भगत के आरोप

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद,औरैया। क्षेत्र के सलहूपुर गांव के नजदीक से निकले फफूंद राजवाह के हेड और टेल के मध्य की नाली को एक दबंग ने जबरन तोड़कर खेतों में मिला लिया।नाली टूटने से सौ एकड़ धान की नर्सरी को पानी नही मिल पा रहा है जिससे किसानों में आक्रोश है।किसानों ने क्षेत्रीय लेखपाल पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए डी.एम. को शिकायती पत्र भेजा है और जल्द ही नाली नही खुलने पर रजवाह पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

क्षेत्र के गांव सलहुपुर निवासी किसान रामअवतार,सुखवीर, चरनसिंह,सरोजनी,रामसिंह, बालकराम,राधेश्याम, राजाबेटी सुदेश बाबू,छोटेलाल,सुरेंद्र बाबू,रामसिंह आदि किसानों ने डीएम को भेजे शिकायती पत्र में बताया की फफूंद राजवाह के कुलाबा नंबर पैंतीस पर सरकारी सिंचाई की नाली है जिसे सल्हुपुर गांव के ही एक दबंग ने जबरन हेड और टेल के मध्य जबरन तोड़कर अपने खेतों में मिलाकर उसे समतल कर दिया है जिससे राजवाहा का पानी आगे पहुंचना बंद हो गया है।नाली से मिलने वाले पानी से क्षेत्र के पचास से अधिक किसानों की सौ एकड़ भूमि की फसलों की सिंचाई होती थी पानी नही मिलने से वह लोग धान की नर्सरी नही लगा पा रहे हैं खेत सूखे पड़े हैं।बताया की नाली को खुलवाने के लिए सात,दस,तेरह,सत्रह और बाईस जून को एसडीएम समेत तहसीलदार और अन्य अधिकारियों को भी प्रार्थनापत्र दे चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।आरोप लगाते हुए बताया की दबंग से क्षेत्रीय लेखपाल की मिलीभगत होने से किसानों की सुनवाई नहीं हो रही है नाली बंद रहने से उनकी धान की एसडीएम और तहसीलदार के नापजोख कर नाली खुलवाने के आदेशों की भी लेखपाल धज्जियां उड़ा रहा है।पानी नही मिलने से नर्सरी नही लग पा रही है और देरी होने पर उनकी धान की फसल चौपट होने की कगार पर हैं।किसानों ने जल्द नाली खुलवाने की मांग की है और सुनवाई नहीं होने पर राजवाहा पर धरना प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है।फफूंद राजवाहा अध्यक्ष गिरधर भक्त मिश्र ने बताया की उन्हे नाली तोड़ने की जानकारी हुई है जिसकी वजह से किसानों को पानी नही मिल पा रहा है राजवाह की नाली को तोड़ने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button