विद्यालय आने जाने में नैनिहालों सहित अध्यापकों को हो रही परेशानी

 

इटावा।—

विद्यालय खुल चुके हैं नैनिहाल सहित अध्यापक अध्यापिका प्रतिदिन की भांति विद्यालय जा रहे हैं। वहीं कस्बा में स्कूली बच्चों को विद्यालय समय में अवैध अस्थायी अतिक्रमण के चलते उठानी पड़ रही है परेशानी।

दबंग दुकानदार का स्कूल द्वार पर संरक्षण के चलते अस्थायी अतिक्रमण, विगत कयी माह से संबंधित संस्था के सदस्यों के संरक्षण से दुकानदार द्वारा ‌किया गया अस्थायी रूप से अतिक्रमण।विद्यालय के प्रधानाचार्य,प्रबन्धसमिति तथा संस्था के अध्यक्ष नहीं दे रहे हैं इस ओर कोई ध्यान।

दुकानदार द्वारा बेखौफ होकर संचालित की जा रही है सब्जी के व्यवसाय की दुकान।विद्यालय के खुलने के समय तथा अवकाश के दौरान पढ़ने वाले नैनिहालों सहित अध्यापकों को आने जाने में होती है परेशानी।

आखिर विद्यालय का द्वार कब हो पाएगा अस्थायी अतिक्रमण से मुक्त।विद्यालय में आने वाले बच्चों को बड़ी परेशानी से कब मिलेगा निजात यह तो भविष्य के गर्त में है।

नगर के संभ्रांत लोगों ने जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय से विद्यालय के मुख्य द्वार पर अस्थायी रूप से किये गये अस्थायी अतिक्रमण को हटाने की मांग की है।

जनपद इटावा के कस्बा बकेवर के आर्य समाज मंदिर के द्वार पर अतिक्रमण का है मामला

Related Articles

Back to top button