नागरी और पुठिया गांवों में पहुंच एसडीएम ने चैक की जलापूर्ति
Madhav SandeshJuly 4, 2023
फोटो:- मीरखपुर पुठिया में पेयजल टैंक चैक करने पहुंचे एसडीएम कौशल कुमार
जसवंतनगर(इटावा)।उत्तर प्रदेश सरकार की सभी को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की मंशा को धरातल पर कार्यरत देखने के लिए मंगलवार को उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने ग्राम नागरी और मीरखपुर पुठिया गांवों का दौरा किया।
उन्होंने वहां पहुंचकर वहां की निर्मित और निर्माणाधीन पेयजल टैंकों को चेक किया।उन्होंने इन पेयजल टैंकों से निकलने वाली आपूर्ति लाइनों को भी चैक किया ।इन पेयजल टैंकों पर कार्यरत स्टाफ को कड़े निर्देश दिए कि जलापूर्ति की व्यवस्था हर हालत में नियमित और दुरुस्त होनी चाहिए ।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पेयजल आपूर्ति हेतु पानी की टंकी और पानी सप्लाई की व्यवस्था के एसडीएम के ग्राम नागरी तथा मिरखपुर पुठिया दौरे के दौरान ग्राम प्रधान, पंचायत सेक्रेटरी,जल निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
_____
फोटो:- मीरखपुर पुठिया में पेयजल टैंक चैक करने पहुंचे एसडीएम कौशल कुमार
Madhav SandeshJuly 4, 2023