पसमांदा पावरलूम बुनकरों ने जुलूस निकाल कर डीएम को दिया ज्ञापन
इटावा। बुनकर एकता समिति के अध्यक्ष मो. इदरीस अंसारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बुनकरों ने शासनादेश के बावजूद विद्युत विभाग द्वारा पावरलूम बुनकरों के बिल जमा न करने के विरोध में आज जुलूस निकाला और कचहरी पहुंचकर जिलाधिकारी अवनीश राय को ज्ञापन देकर बिजली बिल जमा कराने की मांग की।
बुनकर एकता समिति के अध्यक्ष मो. इदरीस अंसारी के नेतृत्व पावरलूम बुनकर पचराहे पर एकत्र हुए और पावरलूम बुनकरों के बिल जमा न करने के विरोध में जुलूस के रूप में कचहरी पहुंचे और डीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2006 में यूपी सरकार ने पावरलूम बुनकरों को फ्लेट रेट पर बिजली उपलब्ध कराने की योजना को लागू किया था जिसके सम्बंध में पावरलूम बुनकरों को फ्लेट रेट पर बिजली उपलब्ध कराए जाने को लेकर ऊर्जा विभाग द्वारा शासनादेश जारी किया गया था। उक्त शासनादेश के अनुसार प्रदेश के समस्त पावरलूम बुनकरों द्वारा अपना विद्युत बकाया जमा किया जा रहा है। लेकिन एक अगस्त 2020 के बाद हम सभी पसमांदा पावरलूम बुनकरों का विद्युत बकाया जमा न कर बिजली विभाग इटावा द्वारा शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। समस्त पावरलूम बुनकरों ने मुख्यमंत्री यूपी सरकार को शासन, प्रशासन के माध्यम से अवगत कराया मुख्यमंत्री यूपी सरका ने उक्त प्रकरण पर संज्ञान लेकर 15 मई 2023 को शासनादेश जारी कर प्रदेश के समस्त पावरलूम बुनकरों का एक अगस्त 2020 से 31 मार्च 2023 तक का विद्युत बकाया जमा करने का आदेश जारी किया किंतु शासनादेश के बावजूद बिजली विभाग इटावा द्वारा पावरलूम बुंकरोंका विद्युत बकाया जमा न कर पसमांदा पावरलूम बुनकरों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिलाधिकारी अवनीश राय ने पावरलूम बुनकरों की समस्या को गम्भीरता से सुना और बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर उक्त समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में असलम अंसारी, सलाह उद्दीन अंसारी, कासिम अंसारी, हाफिज मो. रईस, मो. राशिद, सगीर अहमद, शमशाद, इमरान, ताहिर, अली अख्तर, मुबीन, आसिम, कफील, अबरार, शाकिर आदि प्रमुख हैं।