कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने सभी रूटों का निरीक्षण

माधव संदेश/ संवाददाता 

रायबरेली आज से शुरू हुए पवित्र सावन माह के साथ ही रायबरेली में सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने सभी रूटों का निरीक्षण भी कर लिया है। इस दौरान जहां ज़िला प्रशासन ने कल से ही आगामी 31 जुलाई तक के लिए निषेधाज्ञा की घोषणा की वहीं पुलिस ने इसे लागू कराने के लिए कड़े निर्देश दे दिए हैं। पुलिस साफ तौर पर कहा कि इस दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आया जाएगा। इस दौरान कांवड़ यात्रा मार्ग पर मीट मछली आदि की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कल शाम से ही कांवड़ यात्रा मार्ग और गंगा घाटों का निरीक्षण शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि गंगा में थोड़ा जलस्तर बढ़ा है इसलिए स्नानार्थियों को विशेष सावधानी बरतने की ज़रूरत है। हालांकि पुलिस ने खुद भी गोताखोरों की अतिरिक्त तैनाती के साथ ही स्नान घाटों पर जाल लगवा दिया है।

Related Articles

Back to top button