सांप निकलने से मचा हड़कंप

रात्रि मे इटावा नगर क्षेत्र के विष्णु हरि पुरम कॉलोनी मे सांप निकलने से मचा हड़कंप। स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगने लगा। सांप को देखकर लोग दहशत में आ गये। विवेक पांडे ने पर्यावरण एवं वन्यजीवों पर कार्य कर रही संस्था सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (स्कॉन) महासचिव डॉ0 राजीव चौहान को दूरभाष पर सूचना दी उन्होने वन विभाग को अवगत कराते हुये स्कॉन रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी। सांप घर के बाहर ईटों के ढेर में छुपा हुआ था सांप को सुरक्षित निकाल कर पकड़ा जा सका।

स्कॉन सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान बताया कि यह सांप कॉमन करैत है यह बाकी सांपों की तरह कोई चेतावनी नहीं देता है ना ही वाइपर की तरह हिसिंग साउंड देता है और ना ही कोबरा की तरह यह अपना फन फैलाता है।इसका विष न्यूरोटॉक्सिन होता है जो तंत्रिका तंत्र को निष्क्रिय कर देता है। इसकी लंबाई लगभग 4 फीट रही होगी।

प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग अतुल कान्त शुक्ला के निर्देशन पर सांप को सकुशल प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया।

Related Articles

Back to top button