सर्व सेवा संघ को बचाने के लिए जिले से पहुंचे गांधी विचारधारा
माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव
रायबरेली उत्तर प्रदेश के बनारस स्थित सर्व सेवा संघ की जमीन को लेकर रेलवे और गांधी के अनुयायियों के बीच अब आर-पार की लड़ाई छिड़ गई है। अब यहाँ पर आश्रम को बचाने के लिए देशभर से गांधी विचारधारा के लोग आ रहे हैं। वहीं, जिले से भी दर्जनों गांधी विचारधारा के लोग पहुँचे।
जिले से पहुँची स्वराज इण्डिया पार्टी की राष्ट्रीय नेता एडवोकेट अर्चना श्रीवास्तव व पुष्कर पाल ने बताया कि भारतरत्न आचार्य विनोबा भावे के चंदे से जुटाए गए पैसे से सर्व सेवा संघ ने 63 बरस पहले राजघाट में जमीन खरीदी थी। बनारस की सरकार ने अभिलेखों और नियमों की अनदेखी करते हुए समूची जमीन अब रेलवे के हवाले कर दी गई है।
वहीं, बनारस के कलेक्टर एम.राजलिंगम ने 27 जून 2023 को रेलवे के पक्ष में एकतरफा आदेश पारित किया तो महकमे के अफसरों ने आनन-फानन में सर्वे सेवा संघ परिसर में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की नोटिसें चस्पा करा दी। रेल अफसरों ने महात्मा गांधी के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी आचार्य विनोबा भावे और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की विरासत को मिटाने का पूरी तरह से फैसला कर दिया है। हम लोग ऐसा बिल्कुल नहीं होने देंगे।