जलभराव को खत्म करने के लिए मैदान में उतरे पालिका अध्यक्ष

कमर्चारियों को तत्काल निर्देश देकर खत्म करवाया जलभराव

नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा, जल्द सुधर जाएंगे हालात, लोगों को मिलेगी राहत

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव

रायबरेली।शुक्रवार को भारी बरसात होने की वजह से नगर के कई मोहल्लों में पानी भर गया था । मोहल्लों में पानी भरने की शिकायत पाकर नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर मौके पर पहुंचें। उन्होंने कई मोहल्लों का दौरा करके जन मानस को भरोसा दिलाया कि जल्द ही हालात ठीक हो जाएंगे। नगर पालिका की कमान मजबूत हाथों में हैं। अब नगर में विकास का काम भ्रष्टाचार मुक्त होगा।

 

बता दें, गुरुवार की रात से भारी बरसात होने की वजह से कई मोहल्लों में पानी भर गया था। मोहल्लों में अमृत योजना के तहत काम होने की वजह से इस समय सड़कों की स्थिति भी काफी खराब हो गई है। ऐसे में नगर के कई मोहल्लों में पानी भर गया है। पानी भरने की शिकायत पर नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर वार्ड नँबर-11 पहुंचे। सभासद पुष्पा यादव के साथ में उन्होंने जलभराव की समस्या को देखा। इसके अलावा उन्होंने महानन्दपुर, देवानन्दपुर, लखपति नगर और धमसीराय का पुरवा गांव का निरीक्षण किया। मौके पर पहुंच कर पालिका के कर्मचारियों को निर्देश देकर जल भराव खत्म करवाया! उन्होंने मोहल्ले में पानी भरे होने की समस्या पर कहा कि जल्द इस समस्या से निजात दिलाया जाएगा। नगर पालिका क्षेत्र के जिन मोहल्लों में पानी भर गया वहाँ पर टीम वर्क के साथ में काम हो रहा है। हम टीम के साथ में काम कर रहे हैं, जहाँ पर भी हम लोगों को पानी भरने की जानकारी हो रही है, वहां पर हमारी टीम पहुँच रही है। उन्होंने कहा कि हम लोग नगर की जनता को पानी भरने की समस्या से निजात दिलाने पर लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर में विकास का बहुत ही बेहतर तरीके से एक प्लान के साथ में किया जाएगा ताकि काम को अच्छे से किया जा सकें।

Related Articles

Back to top button