ग्राम गदनपुर में रासलीला का उद्घाटन नवनिर्वाचित सभासद गौरव राजपूत ने किया

ग्राम गदनपुर में रासलीला का उद्घाटन नवनिर्वाचित सभासद गौरव राजपूत ने किया

 

रिपोर्ट- आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

फफूँद औरैया। विकासखंड भाग्यनगर के अंतर्गत ग्राम गदनपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा स्थल पर मंगलवार की रात्रि में रास लीला माखन चोरी की लीला दिखाई गई इस माखन चोरी रासलीला का उद्घाटन नवनिर्वाचित सभासद गौरव राजपूत ने फीता काटकर किया इस अवसर पर नवनिर्वाचित सभासद गौरव राजपूत ने कहा है कि भगवान की प्राप्ति के लिए श्रीमद् भागवत कथा कराना परम आवश्यक है जिससे मोक्ष की प्राप्ति होती है इसके अलावा रासलीला का कार्यक्रम कराने से भक्तजनों में रासलीला को देखकर अपने में ढालने का प्रयास करते हैं यह रासलीला रात्रि 9:00 बजे से प्रारंभ होकर सुबह 5:00 बजे तक चली जहाँ पर सैकड़ों लोगों ने रासलीला का आनंद उठाया इस रासलीला में माखन चोरी की लीला उच्च कोटि के कलाकारों द्वारा प्रदर्शित किए जाने के कारण भक्तिगण रासलीला का आनंद प्रातः 5:00 बजे तक लेते रहे इस उद्घाटन अवसर पर नवनिर्वाचित सभासद गौरव राजपूत, अशोक सिसोदिया, मनोज राजपूत पूर्व प्रधान गदनपुर ,रामनरेश राजपूत, कमलेश राजपूत ,श्याम सुंदर, शीलू राजपूत, अनिरुद्ध गजेंद्र सिंह, सौरभ राजपूत ,आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button