दिल्ली पब्लिक के प्रतीक व आर्यन ‘ जेईई एडवांस्ड’ में पहले प्रयास में सफल
*जसवंत नगर के प्रतीक शाक्य एक बेसिक स्कूल के शिक्षक का बेटा

फोटो :- दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल भावना सिंह के साथ प्रतीक शाक्य एवं आर्यन सिंह
इटावा,26 जून। दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा के प्रतीक शाक्य और आर्यन सिंह ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा क्वालीफाई कर अपने विद्यालय और इटावा का नाम रोशन किया है। प्रतीक शाक्य जसवंत नगर के एक बेसिक शिक्षक जवाहरलाल शाक्य के बेटे हैं
सफल हुए डीपीएस इटावा के प्रतिभाशाली छात्र प्रतीक शाक्य ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही सफल होकर अपनी प्रतिभा सिद्ध की है। प्रतीक शाक्य, जसवंतनगर के मोहल्ला लुधुपुरा निवासी बेसिक स्कूल के शिक्षक जवाहर लाल शाक्य एवं गृहणी मंजू शाक्य के पुत्र है ।प्रतीक को क्रिकेट खेलना बेहद पसंद है। इस परीक्षा में इस वर्ष उसे प्रथम प्रयास में ही यह सफलता मिली है। वह रोज सेल्फ स्टडी के दौरान रोज दस से ग्यारह घण्टे यूट्यूब की मदद से पढ़ाई किया करते थे। परीक्षा की बेसिक तैयारी करने में उनके सभी विषयों के शिक्षकों से उन्हें अच्छी मदद मिली साथ ही गणित के शिक्षक मनोज सर से उन्हें अच्छा मार्गदर्शन मिला
दूसरे सफल विद्यार्थी फ्रेंड्स कॉलोनी, इटावा निवासी आर्यन के पिता राहुल यादव पेशे से व्यवसायी और मां नीलम देवी एक गृहणी है। किताबें पढ़ने के शौकीन आर्यन ने बताया कि वह रोज सेल्फ स्टडी में ऑनलाइन और ऑफलाइन आठ से दस घण्टे पढ़ा करते थे। माता पिता और स्कूल शिक्षकों ने पढ़ाई के दौरान उसकी बहुत मदद की और और तैयारी दौरान मनोबल ऊंचा किया। ।
इन दोनों बच्चों की बड़ी सफलता पर डीपीएस के चेयरमैन डॉ विवेक यादव, वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव और प्रिंसिपल भावना सिंह ने बच्चों को फूल मालाओं से लादकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
- *वेदव्रत गुप्ता