शिक्षा ने फांसी लगाकर जान दी
इटावा! सदर कोतवाली अंतर्गत रामलीला रोड स्थित शिवाजीपुरम में बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षक राकेश चतुर्वेदी की 36 वर्षीय पत्नी श्वेता चतुर्वेदी ने बेटा पैदा न होने के तानों और तरह-तरह की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर फंदा लगाकर खुदकुशी की थी। इस आरोप के साथ श्वेता के पिता सुभाष चंद्र शुक्ला निवासी ग्राम बासोनी, आगरा ने दामाद राकेश चतुर्वेदी सहित दो ससुरालीजन के विरुद्ध खुदकुशी के लिए प्रेरित करने की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
शुक्रवार की रात श्वेता चतुर्वेदी का शव घर के कमरे में साड़ी के फंदे से लटका पाया गया था। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को फंदे से उतरवाया था। श्वेता अपने पीछे 14 साल की बेटी श्रेया व 10 साल की बेटी रिया को छोड़ गई है। शिक्षक राकेश चतुर्वेदी की पत्नी श्वेता रात करीब आठ बजे कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटक गई थी। जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली तो अंदर जाकर देखे जाने पर उसका शव फंदे पर लटका पाया गया था। छोटी बेटी रिया की सूचना पर श्वेता के पिता सुभाष चंद्र शुक्ला स्वजन सहित मौके पर आ गए थे। उनके मुताबिक श्वेता की शादी वर्ष 2007 में राकेश के साथ की थी।