एसडीएम के निर्देश पर”काऊ क्रेचर” से पकड़े गए आवारा गौवंश

जसवंतनगर(इटावा) आवारा पशुओं और गौवंश के उत्पात तथा उनके द्वारा खेतों में फसलें बरवाद करने का समाचार 24 जून को”माधव संदेश” द्वारा प्रमुखता से  प्रकाशित किया था। इस खबर के असर से तहसील प्रशासन सतर्क हो गया और उप जिलाधिकारी कौशल कुमार के नेतृत्व में दो दर्जन से ज्यादा गोवंशों को पकड़कर गौशालाओं में पहुंचाने करवाही की गई है।
   रविवार सुबह  स्थानीय नगर पालिका के सफाई प्रभारी राम सिया तथा सफाई कर्मियों की टीम  द्वारा छुट्टा गोवंशों को पकड़ने का एक अभियान चलाया गया।
   अभियान के तहत हाईवे तथा ओवरब्रिज के के समीप बैठे गोवशो को धर पकड़ने के लिए जानवरो को पकड़ने वाले “काऊ केचर”  को उपयोग में लाया गया।  जिसमे गोवंशों को बंद किया गया और  लुधपुरा की डूडा कॉलोनी स्थित गौशाला मे  पंहुचाया गया।
 ऐसे पकड़कर भेजे गोवंशों की संख्या 25 बताई गई है। अब उनके खाने पीने की व्यवस्था तहसील प्रशासन द्वारा की जाएगी। 
     उप जिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार ने बताया कि छुट्टा  गोवंशो को पकड़ने के लिए यह अभियान शुरू हो गया है, क्षेत्र में हाईवे तथा आसपास कहीं भी गौ वंश दिखाई देंगे तो नजदीकी गौशाला में उन्हें पहुंचाया जाएगा । कोई भी अब घूमता दिखाई नहीं देगा।
   इस दौरान पशु चिकित्साधिकारी दिलीप यादव,सत्यवीर सिंह भी टीम में मौजूद रहे।
फ़ोटो: हाईवे पर गोवंश को पकड़ती टीम।

Related Articles

Back to top button