एसडी कॉन्वेंट स्कूल के15 बच्चे नवोदय प्रवेश परीक्षा की पहली लिस्ट में चयनित

    *हर वर्ष इस स्कूल के बच्चे बड़ी संख्या में नवोदय में  होते हैं, चयनित 

फोटो:-एस डी कॉन्वेंट स्कूल जसवंतनगर के सफल हुए विद्यार्थी
 
 जसवंतनगर(इटावा)।इलाके में संचालित एसडी कान्वेंट पब्लिक स्कूल के घोषित हुए नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के नतीजों में  इस विद्यालय के 15 बच्चों का  चयन हुआ है।
    जनपद के सभी स्कूलों से चयनित बच्चों में इस स्कूल की सबसे बड़ी संख्या है। इस स्कूल के बच्चे हर वर्ष नवोदय परीक्षा में क्वालीफाई करके  स्कूल का नाम गौरवान्वित करते हैं
    जसवन्तनगर – बलरई मार्ग पर नहर पुल के निकट यह स्कूल स्थित है।इस एस.डी.कान्वेंट पब्लिक स्कूल में पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा हेतु तैयारी कराई जाती है।
   प्रधानाचार्य रामानन्द सिंह चौहान ने बताया है कि इस सत्र के लिए आयोजित नवोदय प्रवेश परीक्षा की पहली घोषित सूची में हमारे स्कूल के 15 विद्यार्थी उत्तीर्ण  हुए हैं जो नवोदय स्कूल में छठवीं कक्षा में प्रवेश ले सकेंगे।
 उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओ में  योग्यता, अनवी,  दीक्षा, देव, अनुज, अमित, आर्यन शाक्य,  मोहित, रिशांत, अनूप गुर्जर, तन्वी, अमन, रौनक कुमारी, शिवांशी, शौर्य शामिल हैं। नवोदय में छठवीं के लिए चयनित सभी चयनित हुए छात्र-छात्राओं को संस्था की ओर से सम्मान कार्यक्रम आयोजित करके स्कूल प्रबंधन ने सम्मान किया।
    स्कूल प्रबंधक अर्चना सिंह चौहान सहित शिक्षक शिक्षिकाओं, जिनमे राममोहन शर्मा, यदुवीर सिंह छोटे यादव, विवेक परिहार, नरसिंह चौहान, डा.काजल चौहान, आदित्य चौहान, आदि  शामिल हैं ,ने सभी सफल विद्यार्थियों को फूल माला पहनाकर शील्ड प्रदान करते हुए प्रोत्साहित किया।
फोटो:-एस डी कॉन्वेंट स्कूल जसवंतनगर के सफल हुए विद्यार्थी
____

Related Articles

Back to top button